मनोरंजन

50 की उम्र में चौथी बार पापा बनेंगे अर्जुन रामपाल, बिना शादी करेंगे दूसरे बच्चे का स्वागत, गर्लफ्रेंड ने दी खुशखबरी

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 13 नवंबर 1972 को जन्में अर्जुन चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) ने अपने सोशल अकाउंट से दी है. बता दें कि ये दूसरी बार है कि बिना शादी के गैब्रिएला अर्जुन रामपाल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे.

नई दिल्ली.

50 के हो चुके एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खबरों में कम रहते हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है. इस बार भी वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. बता दें कि अर्जुन राजपाल की गर्लफ्रेंड और साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) ने अपने नए पोस्ट से बताया है कि वह जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने बेबी की कुछ खास तस्वीरों को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रियलिटी या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस?’ मैटरनिटी फोटोशूट से गैब्रिएला को देख फैंस उन्हें और अर्जुन को कमेंट सेक्शन में कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @gabriellademetriades)

गौरतलब है कि 18 जुलाई 2019 अर्जुन रामपाल और ग्रैब्रिएला ने बेटे अरिक रामपाल का स्वागत किया था. ग्रैब्रिएला जहां अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी. वहीं अर्जुन चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. बता दें कि अर्जुन ने 1998 में सुपरमॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी. इस शादी से दो बेटियां महिका और मायरा हैं. महिका का जन्म 2002 में जबकि मायरा का जन्म 2005 में हुआ था. हालांकि अफसोस अर्जुन-मेहर ने साल 2019 का तलाक हो गया. शादी के 21 साल बाद दोनों एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए. मेहर अलग रहने के बाद अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड और बेटे के साथ अगल रहने लगे थे. दोनों करीब 7 साल रिलेशनशिप में हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button