स्क्विड गेम-मनी हाइस्ट की भी बाप है ये सीरीज, दिशा पाटनी-राजकुमार बने हैं एक्टर्स की आवाज, IMDb पर भी है टॉप

‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) और ‘मनी हाइस्ट’ जैसी सीरीज को दुनिया भर में खूब पसंद किया गया और इसकी चर्चा भी हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों सीरीज से भी ज्यादा एक सीरीज की चर्चा रही. इस सीरीज के हिंदी में वर्जन में अर्जुन कपूर, राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और दिशा पाटनी ने अवाज दी है.
मुंबई.
कोरोना वायरस महामारी की वजह लगे लॉकडाउन में पूरी दुनिया में एंटरेटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का अहम योगदान रहा. साल 2020 से लेकर अबतक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कद बहुत तेजी से बढ़ा. इसने पूरी दुनिया के कंटेंट को एक ही प्लेटफॉर्म पर ला दिया और ऐसा कंटेंट परोसा की आज इसके बिना कोई कल्पना भी कर सकता. लॉकडाउन के बीच कई सीरीज और फिल्में रिलीज हुईं, जो लंबे समय तक चर्चा में रहीं. लेकिन कुछ ऐसी भी सीरीज और फिल्में रहीं, जिनका कंटेंट चर्चित सीरीज या फिल्मों से बेहतरीन कंटेंट होने के बाद भी बहुत कम नाम हुआ.
यहां हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) और ‘मनी हाइस्ट’ जैसी टॉप क्लास और दुनिया भर में पंसंद की सीरीज से कहीं ज्यादा धांसू रही है. ये सीरीज हिंदी समेत दुनिया की कई भाषाओं में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग ‘स्क्विड गेम’ और ‘मनी हाइस्ट’ से भी ज्यादा है.
इतना ही नहीं, इस वेब सीरीज के सॉन्ग और बैकग्राउंड पर स्कोर पर लोग एक से बढ़कर एक रील्स बना रहे हैं. रील्स बनाने के बीच इस सीरीज के गाने काफी पॉपुलर हैं. यह एक फिक्शन एक्शन और ड्रामा सीरीज है. सीरीज में आर्टिफिशियल सुपरहीरोज की कहानी दिखाई गई है. यह सीरीज एक अमेरिकी सीरीज है और कॉमिक्स पर आधारित है.
इस सीरीज का नाम ‘द बॉयज’ (The Boys) है. इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीरीज का पहला सीजन जुलाई 2019, दूसरा सीजन सितंबर 2020 और तीसरा सीजन 2022 में आया. सीरीज में न्यूजीलैंड, कनाडा, आयरलैंड, इजरायल, अमेरिका समेत दुनिया की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार शामिल हैं.
अर्जुन कपूर, राजकुमार और दिशा पाटनी ने दी आवाज
सीरीज में ‘द बॉयज’ की एक टीम और एक सुपरहीरो बनाने वाली कंपनी और सुपरहीरो के बीच लड़ाई को दिखाया गया है. इस बीच धर्म, जाति, इंसानियत और राजनीति के मुद्दे को भी इसमें खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. सीरीज में बिली बुचर, होम लैंडर और स्टारलाइट मुख्य किरदार हैं. हिंदी में इनकी आवाज को अर्जुन कपूर, राजकुमार राव और दिशा पाटनी ने दी है.
‘द बॉयज’ की आईएमडीबी रेटिंग 9 से ज्यादा
बता दें, आईएमडीबी पर जहां ‘स्क्विड गेम’ की 8.0 और ‘मनी हाइस्ट’ की 8.2 रेटिंग हैं. वहीं, द बॉयज के पहले सीजन की रेटिंग 8.7, दूसरे सीजन की रेटिंग 9.6 और तीसरे सीजन की रेटिंग 9.4 रेटिंग हैं. इन रेटिंग्स के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सीरीज कितनी धांसू है और स्क्विड गेम और मनी हाइस्ट जैसी सीरीज इनके आगे कुछ नहीं है.