ये कैसा इंतकाम? 6 साल के बच्चे से ‘गंदा काम’, पुलिस की बेरुखी भी परेशान करनेवाली, जानें पूरा मामला

बेगूसराय में एक सिरफिरे व्यक्ति ने जिस तरीके से एक मासूम बच्चे के मासूमियत के साथ खिलवाड़ किया है वह किसी भी सूरत में माफी के लायक नहीं है. मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना में मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने बदला लेने के लिए एक ऐसे अपराधिक घटना को अंजाम दिया जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
बेगूसराय.
बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां कुछ घंटे पहले आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हुई थी. इसी कहासुनी के बाद इंतकाम की आग में जल रहे एक शख्स ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जो मानवता की सारी हदें पार कर गई. इस घटना में आरोपी ने इंतकाम लेने के लिए एक छह वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया जिससे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले मे पुलिस ने भी संवेदनहीनता की सारे हदें पार करते हुए न तो बच्चे के साथ कोई हमदर्दी दिखाई न ही मामला दर्ज किया. इतना ही नहीं पुलिस पर आरोप है कि मामले की लीपापोती के लिए पुलिस ने परिजनों को पूरे घटनाक्रम को बदलकर किसी डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह दी. घटना छौराही थाना क्षेत्र की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पड़ोस के रहने वाले लोगों के बीच आम का टीकोला तोड़ने का विवाद हुआ था. बच्चे की मां ने आरोपी को टिकोला तोड़ने से यह कहकर मना किया था की आम को बड़ा होने दो फिर आम को तोड़कर खाना, टिकोला क्यों तोड़ कर बर्बाद कर रहे हो. बस इसी बात पर कहासुनी हो गई. हालांकि, मामला वहीं पर शांत हो गया था, लेकिन इसी बात पर बदले की आग में जल रहे आरोपी ने सबक सिखाने के लिए बच्चों के साथ झूला झूल रहे बच्चे को बुलाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर तब तक अप्राकृतिक बलात्कार किया जब तक की उसका मन नहीं भरा.
पसीने से लथपथ और लगभग बेहोशी की हालत में बच्चा जब घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को बताया कि उसका पैर बहुत दर्द कर रहा है. मां ने इसे मामूली घटनाक्रम समझकर उसके पैर को दबाने का काम किया, लेकिन जब बच्चा सो गया तो उसके खून से लथपथ पेंट को देखकर मां को शंका हुई. जब उसने उसके पैंट को खोला तो देखा कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में बच्चे से पूछे जाने पर उन्होंने सारा घटनाक्रम बताया तो परिवार के लोग सन्न रह गए.
धीरे धीरे बच्चे की हालत और भी गंभीर होती गई जिसके बाद मां ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुछ कार्रवाई करने की बजाय घर जाने की बात कह कर बच्चे का इलाज कराने की सलाह दी. जबकि बच्चे की हालत तब तक और खराब हो चुकी थी, मगर पुलिस को बच्चे पर दया नहीं आई. जिसके बाद बिना मामला दर्ज किये ही बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में शुरू हुआ जहां बच्चा चलने फिरने से भी लाचार है. मां का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक उनकी कोई सुधि नहीं ली.
वहीं, इस बात की खबर जब पत्रकारों को लगी थी उन्होंने इस जघन्य अपराध के खिलाफ समाचार संकलन किया. वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो पुलिस के अधिकारियों ने बताया की एक 6 वर्षीय लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया ने बताया कि इस मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि मामले के हाइलाइट होने के बाद से आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है, वहीं बच्चा बेगूसराय के सदर अस्पताल मे दर्द से कारहने को मजबूर है. फिलहाल आरोपी की हैवानियत और पुलिस की संवेदनहीनता का यह कॉकटेल कहीं न कही बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.