क्राइम

बहन के रहते जीजा को से इश्क, शादी के लिये पिता की हत्या, पढ़ें प्यार में पागल लड़की की क्राइम स्टोरी

बहन के रहते जीजा को से इश्क, शादी के लिये पिता की हत्या, पढ़ें प्यार में पागल लड़की की क्राइम स्टोरी

नवादा.

बिहार के मानवीय रिश्तों और संवेदनाओं को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़की ने अपने जीजा के साथ षडयंत्र रचकर पिता की ही हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात का खुलासा पुलिस ने करीब डेढ़ महीने बाद सफलता पूर्वक उदभेदन कर लिया है. घटना बिहार के नवादा जिला की है. नवादा के हिसुआ थानान्तर्गत मंझवे के लटावर बांध के समीप उपेन्द्र चौरसिया का शव 6 मार्च 2023 को पाया गया था.

पुलिस ने इस केस में मृतक की पुत्री पूजा देवी के फर्दबयान पर इस मामले में कुल 3 लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी. इस बीच अनुसंधान में स्पष्ट हुआ कि मृतक उपेन्द्र चौरसिया की कातिल कोई और नहीं बल्कि बेटी और दामाद ही है. दरअसल मृतक की बड़ी बेटी पूजा कुमारी की शादी, करीब 8 वर्ष पूर्व शेखपुरा जिले खखरा गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार के साथ हुई थी, परंतु शादी के बाद आज तक कोई बच्चा नहीं हुआ था.

बच्चे की चाह के कारण सुरेन्द्र कुमार ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी का इलाज कई चिकित्सकों से कराया. इसी बीच मौका पाकर सुरेन्द्र कुमार ने मृतक उपेन्द्र चौरसिया की द्वितीय पुत्री काजल कुमारी से शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया और इसके बाद दोनों के बीच प्यार शुरु हो गया. इसी बीच दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. यह बात मृतक को मालूम नहीं था. मृतक के दामाद सुरेन्द्र कुमार और मृतक की पुत्री काजल कुमारी ने अपने पिता की हत्या की योजना बनायी ताकि उन दोनों की शादी का रास्ता साफ हो सक.

प्लान के तहत मृतक के दामाद एवं मृतक की पुत्री के द्वारा षड्यंत्र कर सुनियोजित तरीके से गेहूं के बधार में उपेन्द्र चौरसिया की रड से मार-मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच मृतक का भगीना कुछ दिन पूर्व परीक्षा देने के लिए नानी घर आया हुआ था. उसी ने अपने बड़े जीजा और और बहन को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसकी सूचना उसने अपने मामा को दे दी थी. यह बात सुनते ही उपेन्द्र चौरसिया ने अपने घर से दामाद को शेखपुरा भेजना का मन बना लिया था. इलाज के नाम पर वह काफी लंबे समय से अपने ससुराल में ही रह रहा था.

इसी बात को लेकर दोनों ने साजिश रचकर उपेंद्र चौरसिया की हत्या कर दी. जिला आसूचना इकाई के सहयोग से हिसुआ थाना द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त मृतक के दामाद सुरेन्द्र कुमार और पुत्री काजल कुमारी को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button