खेल

मां ने सोने की चेन बेचकर खरीदी पहली किट, पिता ने कारगिल में लहराया तिरंगा, अब बेटे ने IPL में धवन को डराया

इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया. लेकिन संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान के युवा बैटर ने अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की. इस कारण पंजाब के कप्तान शिखर धवन अंतिम ओवरों में काफी परेशान हो गए थे. इस युवा विकेटकीपर ने इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.

नई दिल्ली.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने कई युवाओं को बड़ा मंच दिया है. टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी भारतीय टीम तक में जगह बना चुके हैं. आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया. मैच में 22 साल के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे और 15 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने पंजाब के कप्तान शिखन की सांसें रोक दी थीं. मैच की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 197 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोरदार संघर्ष किया और 7 विकेट पर 192 रन बनाए.

22 साल के उप्र के युवा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने वाले जुरेल 2020 में अंडर-19 भारतीय टीम के उप-कप्तान थे और टीम ने फाइनल तक का सफर तक का सफर तय किया. हालांकि टीम खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से 3 विकेट से हार गई थी. टूर्नामेंट में जुरेल ने बैट से अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन उनके क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद ही संघर्ष वाली है. उनके पिता कारगिल युद्ध में तिरंगा लहरा चुके हैं.

मां को गहने रखने पड़े गिरवी
आगरा के ध्रुव जुरेल ने रेड बुल से बात करते हुए बताया, जब मैं 12 साल का था, तो मैंने बैट और किट के लिए घरवालों के सामने शर्त रख दी थी. उन्होंने अपने पैरेंट्स से कहा था कि यदि उन्हें सामान नहीं मिला तो वे घर छोड़ देंगे. लेकिन अब जुरेल को इस बात का अब पछतावा होता है. राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे इस खिलाड़ी ने कहा कि यह मेरी गलती थी, क्योंकि मैंने अपने पापा को ब्लैकमेल किया था. मां इस बात से काफी इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने अपने सोने की चेन बेचकर मेरे लिए किट खरीदी थी. इसे याद करके मैं आज भी परेशान हो जाता हूं.

पिता ने कारगिल में दिखाया साहस
ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह जुरेल आर्मी में हैं और वे कारगिल युद्ध तक लड़ चुके हैं. ध्रुव भी पिता की तरह आर्मी में जाना चाहते थे. आर्मी स्कूल में पढ़ने के दौरान ध्रुव जुरेल ने तैराकी भी सीखी. इसके बाद गली क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उन्हें क्रिकेट से प्यार हो गया. वे खुद कहते हैं कि मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं था और मुझे क्रिकेट ही खेलना था.

विराट की फिटनेस के हैं कायल
ध्रुव जुरेल के पसंदीदा खिलाड़ियों की बात करें, तो साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स, आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और दुनिया के दिग्गज बैटर्स में से एक विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल हैं. ध्रुव को डिविलियर्स की बल्लेबाजी, फील्डिंग और विकेटकीपिंग सभी चीज पसंद हैं. फिटनेस के मामले में वे कोहली के कायल हैं और महेंद्र सिंह धोनी की तरह वे मैदान पर शांत रहने वाला क्रिकेटर बनना चाहते हैं. उन्होंने अब तक 4 टी20 में 60 रन बनाए हैं और नाबाद 62 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button