खेल

1205 दिन का सूखा खत्म… विराट के 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी से सोशल मीडिया गुलजार, किसने क्या कहा?

विराट कोहली ने लगभग 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक ठोका है. कोहली के 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने के बाद सोशल मीडिया बधाई संदेशों से चहचहा रहा है. लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

नई दिल्ली. विराट कोहली ( Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदारा सैकड़ा जड़ा. कोहली के टेस्ट का यह 28वां जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 75वां शतक है. कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जारी 4 मैचों की सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में यह बेहतरीन पारी खेली.

कोहली ने 241 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली. उन्होंने लगभग 3 साल बाद टेस्ट में शतक जड़ा है. इससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को लगाया था. कोहली ने तब बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में पिंक बॉल टेस्ट मैच में 139 रन की पारी खेली थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कोहली के शतक का जश्न एक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर मनाया है.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का यह 16वां शतक है जबकि दिग्गज सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतक जड़ चुके हैं. वहीं वेस्टइंडीज के महान बैटर ब्रायन लारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 सेंचुरी जड़ चुके हैं.

Virat kohli, virat kohli 28th test century, virat kohli 75th international century, ind vs aus test, ind vs aus 4th test, ind vs aus ahmedabad test, ks bharat, wicket keeper ks bharat, virat kohli test century, virat kohli ka shatak, virat kohli ki century, विराट कोहली, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, कोहली की 28वीं टेस्ट सेंचुरी, विराट की 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी

 

कोहली ने शतक का जश्न लॉकेट को चूमकर मनाया
विराट कोहली ने बहुप्रतिक्षित शतक का जश्न वेडिंग रिंग को चूमकर मनाया. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका आठवां टेस्ट शतक है. इस लिस्ट में सचिन 11 शतकों के साथ पहले जबकि दिग्गज सुनील गावस्कर 8 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

विराट कोहली ने घरेलू सरजमीं पर 4000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं. कोहली देश में टेस्ट में 4000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button