‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’: ‘मुझे लगता है वह केवल बीफ की बात करते हैं’, PM मोदी के नारे पर थरूर का तंज….
नई दिल्ली
कांग्रेस नेता थरूर ने पीएम की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा के जिन नेताओं की सूची साझा की है, उनमें वे नेता शामिल हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। और भाजपा में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ जांच कथित तौर पर बंद कर दी गई थी।
दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बीच कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा सरकार और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को भाजपा के कई नेताओं की सूची जारी कर प्रधानमंत्री मोदी के नारे ‘ न खाउंगा न खाने दूंगा’ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘पीएम शायद केवल बीफ के बारे में बात कर रहे थे’।
पीएम मोदी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर सवाल
कांग्रेस नेता थरूर ने पीएम की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा के जिन नेताओं की सूची साझा की है, उनमें वे नेता शामिल हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। और भाजपा में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ जांच कथित तौर पर बंद कर दी गई थी।
ये नेता शामिल
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में आठ भाजपा नेताओं की सूची साझा की है। इन नेताओं में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, सुवेंदु अधिकारी, भावना गवली, यशवंत जाधव, यामिनी जाधव, प्रताप सरनाइक और नारायण राणे शामिल हैं। ये वो नेता हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। हालांकि ये नेता अब या तो भाजपा या उसके सहयोगियों में शामिल हो गए हैं। साथ ही थरूर ने यह दावा भी किया है कि भाजपा के समर्थन में पाला बदलने के बाद इन नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच रोक दी गई थी।
मुझे आश्चर्य होता है कि पीएम की बात के मायने क्या हैं- थरूर
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद शशि थरूर ने अपनी पोस्ट में कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमेशा ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ की बात करते हैं। मैं हमेशा इसके अर्थ के बारे में सोचता था। अब मुझे आश्चर्य होता है कि उसका अर्थ क्या है। कभी-कभी तो मुझे ऐसा लगता है कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ की बात वो बीफ के संदर्भ में करते हैं।’
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आई थरूर की टिप्पणी
कांग्रेस नेता शशि थरूर की यह टिप्पणी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आई है। गौरतलब है कि सीबीआई ने रविवार शाम को मनीष सिसोदिया को 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद अब आप नेता ने पद से इस्तीफा भी दे दिया है।
डोनेट करें -
जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
