खेल

भारतीय खिलाड़ी सीरीज के बीच गए घर, तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में 2 बदलाव! द्रविड़ का चहेता बाहर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान एक और सीरीज जीतने के करीब हैं. टीम इंडिया ने 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की बढ़त बना ली है. यानी भारतीय टीम अब सीरीज नहीं हार सकती है. इस बीच इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव तय माना जा रहा है.

नई दिल्ली.

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट के बाद ब्रेक मिला. अधिकतर खिलाड़ी घर चले गए हैं. तीसरा टेस्ट (IND vs AUS) 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. भारतीय खिलाड़ियों को 25 फरवरी को इंदौर पहुंचने को कहा गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें, तो रोहित शर्मा की अगुआई में टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने पारी से जबकि दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट को 6 विकेट से जीता. इस तरह से एक बार फिर ट्रॉफी भारत में ही रहेगी, क्योंकि अंतिम सीरीज भारत ने जीती थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. ओपनर बैटर डेविड वॉर्नर कोहनी में हुए फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई ने पिछले दिनों अंतिम 2 टेस्ट के लिए टीम घोषित की. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन प्लेइंग-11 में चेंज को लेकर इससे बड़े संकेत जरूर दे दिए. केएल राहुल पहले 2 टेस्ट के लिए उप-कप्तान थे, लेकिन अंतिम 2 टेस्ट के लिए वे बतौर बैटर शामिल किए गए हैं. ऐसे में अब प्लेइंग-11 के साथ नया उप-कप्तान चुनने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को मिल गई है.

Shubman Gill

शुभमन गिल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. (AP)

गिल का खेल तय
युवा बैटर शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं. ऐसे में उनका तीसरे टेस्ट में खेलना पक्का माना जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में उन्होंने टेस्ट सीरीज में शतक ठोका था. इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों वनडे में दोहरा शतक ठोका और टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेली. वे ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके हैं. दूसरे टेस्ट के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि केएल राहुल को हम बैक करेंगे. लेकिन बोर्ड के निर्णय के बाद शायद ही प्लेइंग-11 में उनकी कुर्सी बच सके.

भरत ने बचा ली अपनी जगह
विकेटकीपर केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया. नागपुर टेस्ट की पहली पारी में वे 8 ही रन बना सके थे. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भी वे कुछ खास नहीं कर सके और 6 ही रन बना सके. लेकिन दूसरी पारी में श्रीकर भरत ने 22 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. ऐसे में ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में सिर्फ एक ही बदलाव किया जाएगा.

मार्च से व्यस्त शेड्यूल
मार्च से भारतीय क्रिकेटरों का व्यस्त शेड्यूल शुरू हो रहा है. 1 मार्च से दूसरा टेस्ट जबकि 9 मार्च से चौथा व अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाना है. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है. इसके 9 दिन बाद आईपीएल का नया सीजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में यदि भारतीय टीम तीसरा टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेती है तो अंतिम टेस्ट में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. टी20 लीग में एक टीम को न्यूनतम 14 और अधिकतम 17 मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button