मशहूर सिंगर ने ठुकराया माधुरी दीक्षिता का रिश्ता! ‘धक-धक गर्ल’ की फोटो देख किया रिजेक्ट? सच्चाई जान यकीन नहीं करेंगे आप

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी दिलकश अदाओं से आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन बनी हुई हैं. माधुरी 1990 की दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि, उन्होंने शादी बी टाउन से बाहर के व्यक्ति से की. ऐसा नहीं है कि उन्हें बॉलीवुड से प्रपोजल नहीं मिला या किसी ने ठुकराया नहीं. एक बार ऐसी खबर भी उड़ी कि खूबसूरत मुस्कान की मल्लिका माधुरी को एक सिंगर ने शादी के लिए मना कर दिया था.
नई दिल्ली. 55 साल की उम्र में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के करोड़ों चाहने वाले हैं. साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली माधुरी आखिरी बार पर्दे पर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ और फिल्म ‘मजा मा’ में देखी गईं. 4 बार फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीत चुकी माधुरी ने तेजाब, रामलखन, दिल, साजन, हम आपके हैं कौन और दिल तो पागल है जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
फिल्मी करियर के पीक पर ही उन्होंने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम माधव नेने (Shriram Madhav Nene) से शादी रचा ली. अब उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन माधुरी की शादी से पहले उनके रिश्ते को ठुकराने का भी एक दिलचस्प किस्सा वायरल होते रहा है. ऐसा कहा जाता है कि दुबली होने की वजह से माधुरी की बॉलीवुड की मशहूर सिंगर से शादी नहीं हो पाई थी. चलिए जानते हैं पूरी कहानी…
क्या सुरेश वाडेकर ने ठुकराया माधुरी दीक्षित का रिश्ता?
सिर्फ 17 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनके बारे में एक किस्सा प्रचलित है. जिसमें कहा जाता है कि उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह फिल्मों में काम करें. इसी वजह से उनका परिवार कम उम्र में ही उनकी शादी करा देना चाहता था. उस समय माधुरी के परिवार वालों ने उनके लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुरेश वाडेकर (Suresh Wadkar) को पसंद किया. माधुरी का रिश्ता उनसे 12 साल बड़े वाडेकर को भेजा भी गया. उस समय वाडेकर भी अपने पांव धीरे-धीरे बॉलीवुड में जमा रहे थे. उन्होंने माधुरी का रिश्ता ठुकरा और कहा कि वह काफी दुबली है.
वाडेकर बोले-माधुरी का रिश्ता सपने में भी मना नहीं करता
मशहूर सिंगर सुरेश वाडेकर को साल 2021 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया. उस समय एनबीटी को दिए एक इंटरव्यू में वाडेकर ने माधुरी संग रिश्ते वाली कहानी की पूरी सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि अगर माधुरी जैसी खूबसूरत लड़की का रिश्ता उनके लिए आता तो वह सपने में भी मना नहीं करते. उन्हें कौन मना कर सकता है भला? वाडेकर ने कहा, “वो इतनी अच्छी लड़की है कि कभी कुछ कहा नहीं. वरना ये शादी वाली खबर इतनी चली कि किसी दिन मैं सामने मिल जाता तो मुझे तो तमाचा जड़ देती, मेरे कान के नीचे. माधुरी को लगेगा कि मैं पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ये खबरें फैला रहा हूं.”