खेल

शोएब अख्तर ने नेट में दिखाया 100 मील प्रति घंटे का खौफ, गेंद देखकर दहल जाता है दिल

रावलपिंडी एक्सप्रेस’ नाम से विश्व जगत में मशहूर शोएब अख्तर ने नेट में एक वीडियो शूट किया है. इस वीडियो में उन्होंने एक शख्स से मशीन के माध्यम से 99 मील प्रति घंटे की स्पीड डालने को कही. इस बीच जब गेंद मशीन से बाहर निकली तो उनके साथ वहां मौजूद हर कोई हैरान रहा गया.

नई दिल्ली.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को दुनिया भर में उनकी तेजतर्रार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. अपने समय में उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से कई खिलाड़ियों को चोटिल किया था. निचले क्रम के बैटर अक्सर उनके सामने आने से घबराते थे. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में वह अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

यही नहीं पाकिस्तानी दिग्गज ने अपने इस वीडियो के माध्यम से यह भी दिखाया है कि जब कोई बल्लेबाज 100 मील प्रति घंटे की स्पीड से आ रही गेंद का सामना करने जा रहा होता है तो उसे कैसा महसूस होता होगा. ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ नाम से विश्व जगत में मशहूर अख्तर ने नेट में एक वीडियो शूट किया. इस वीडियो में उन्होंने एक शख्स से मशीन के माध्यम से 99 मील प्रति घंटे की स्पीड से गेंद को डालने को कहा. इस बीच जब गेंद मशीन से बाहर निकली तो उनके साथ वहां मौजूद हर कोई हैरान रहा गया.

मशीन द्वारा 99 मील प्रति घंटे की स्पीड से गेंद निकलने के बाद कब विकेट के पार चल गई समझ में ही नहीं आया. इस बीच हैरानी भरे शब्दों में एक शख्स ने अख्तर से सवाल किया कि आपका इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद कितने स्पीड की रही. इसपर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘100.2 मील प्रति घंटे.’ यानि अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 161.3 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी.

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं शोएब अख्तर:

क्रिकेट के मैदान में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के ही नाम दर्ज है. अख्तर ने यह गेंद दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप 2003 में केप टाउन में इंग्लिश टीम के खिलाफ डाली थी. इस बीच इस ऐतिहासिक गेंद का सामना करने के लिए विकेट पर निक नाइट मौजूद थे. अख्तर ने अपनी यह ऐतिहासिक गेंद 161.3 किमी प्रति घंटे (100.2 मील प्रति घंटे) की स्पीड से फेंकी थी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button