Breaking News

मोदी सरकार की ‘लाल आंख’ पर चीनी चश्मा लग गया है… क्या ?:कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार सुबह माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की ‘लाल आंख’ पर चीनी चश्मा लग गया है… क्या भारतीय संसद में चीन के विरुद्ध बोलने की अनुमति नहीं है…?”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विटर पर लिखा, “क्या भारतीय संसद में चीन के विरुद्ध बोलने की अनुमति नहीं है…?”

नई दिल्ली: 

भारतीय और चीनी फौजौं के बीच अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पिछले सप्ताह हुई झड़प को लेकर चर्चा की मांग पर संसद में जारी हंगामे का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को तंज़ कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ‘लाल आंख’ पर चीनी चश्मा चढ़ा हुआ है.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इस सप्ताह बार-बार कामकाज और कार्यवाही बाधित होती रही है, क्योंकि दोनों ही सदनों में ‘भारत-चीन के बीच सीमा पर हालात’ को लेकर चर्चा की विपक्ष की मांग को ठुकराया जाता रहा.

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार सुबह माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की ‘लाल आंख’ पर चीनी चश्मा लग गया है… क्या भारतीय संसद में चीन के विरुद्ध बोलने की अनुमति नहीं है…?”

बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया था, जब स्पीकर ने चर्चा की उनकी मांग को ठुकरा दिया था.

चीनी सेना के साथ हुई झड़पों पर चर्चा के लिए कांग्रेस के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तथा अन्य कुछ पार्टियां दबाव डालती रही हैं, लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दोनों सदनों में दिए गए बयान के अलावा अब तक सरकार चर्चा की मांग को ठुकराती रही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button