पाकिस्तान को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला वीजा, PCB पहले से है गुस्से में

T20 Blind World Cup 2022: पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आ सकेगी. उसके खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एशिया कप को शिफ्ट करने को लेकर बीसीसीआई से नाराज चल रहा है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वहां की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को (Pakistan Blind Cricket Team) भारत आने का वीजा नहीं मिल सका. इस कारण खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप नहीं में खेल सकेंगे. वर्ल्ड कप के मुकाबले (Blind T20 World Cup 2022) भारत में ही 5 से 17 दिसंबर के बीच हो रहे हैं. इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि अगले साल होने वाला एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. हालांकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है, तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में ही खेले जाने हैं.
जियो न्यूज की खबर के अनुसार, पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने इस फैसले पर दुख जताया है. चेयरमैन सुल्तान शाह ने कहा कि हमें अब तक वीजा नहीं मिला है. हमारी टीम अभी लाहौर में है और वीसा का इंतजार कर रही है. पाकिस्तान को आज ही पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से खेलना था. मालूम हो कि पाकिस्तान की टीम 2 बार वर्ल्ड कप की रनरअप रही है. ऐसे में उसे खिताब का दावेदार भी बताया जा रहा था.
10 साल से नहीं खेल रहे द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली रही है. दोनों देश आईसीसी इवेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ उतरते हैं. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी. वहीं टी20 एशिया कप में दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली थी. मालूम हो कि टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के दौरे पर है और वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल होना है.