स्टंटबाजी के विरोध पर पुलिस के सामने भाई-बहन को बेरहमी से पीटा, बेटे ने भागकर बचाई जान; 150 के खिलाफ केस दर्ज

गाजियाबाद में रोडरेज को लेकर पुलिस के सामने हमलावरों ने भाई-बहन की बुरी तरह से पिटाई कर दी। महिला के बेटे को भी पीटने के लिए भागे लेकिन वह भाग गया। महिला ने स्टंटबाजी का विरोध किया था।
गाजियाबाद
गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में रोडरेज को लेकर हमलावरों ने भाई-बहन के साथ मारपीट कर दी। हमलावर महिला के बेटे को पीटने के लिए भी भागे, लेकिन उसने भागकर खुद को बचाया। गौर करने वाली बात यह है कि सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने आरोपियों ने भाई-बहन को बेरहमी से पीटा। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विजयनगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार में रहने वाली नीरू ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 12वीं का छात्र है। वह ग्रेटर नोएडा में पढ़ता है और वहीं पर हॉस्टल में रहता है। महिला का कहना है कि वह बेटे को स्कूटी पर साथ लेकर फार्म भरवाने के लिए साइबर कैफे जा रही थीं। नीरू का कहना है कि जैसे ही वह सीएसएचपी स्कूल के पास पहुंचे तो रास्ते में चार लड़के रिक्शा से स्टंट कर रहे थे।
निकलने का रास्ता न होने के कारण उन्होंने युवकों को टोकते हुए स्टंटबाजी करने का विरोध किया। आरोप है कि इसी बात से तैश में आकर चारों मारपीट पर उतारू हो गए। उस दौरान लोगों ने मामला शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ दूर चलने पर सौ-डेढ़ सौ लोगों ने उन्हें घेर लिया।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा, ‘सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिसकर्मियों के सामने मारपीट के आरोपों की जांच कराई जाएगी।’
रोडरेज में लगी धाराएं और उनमें सजा का प्रावधान
– 147 (बलवा) दो साल तक की सजा या जुर्माना।
– 323 (मारपीट)एक साल की तक की सजा। जुर्माना भी संभव
– 504 (उकसाने के इरादे से अपमानित करना) दो साल की सजा या जुर्माना
150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
महिला का कहना है कि उन्होंने अपने भाई को फोन करके बुला लिया। इसके बाद हमलावरों ने उनके तथा उनके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। विजयनगर एसएचओ का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। महिला की शिकायत पर डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
20 बार डायल-112 मिलाया पर फोन नहीं मिला
नीरू का कहना है कि मारपीट के दौरान पुलिस बुलाने के लिए उन्होंने करीब 20 बार डायल-112 का नंबर मिलाया, लेकिन कॉल नहीं लगी। आसपास के लोगों ने भी कॉल की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन हमलावरों ने पुलिस के सामने भी मारपीट जारी रखी। इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी। पुलिस आरोपियों को ट्रेस कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है।