पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई है। पहले तो युवक पर धारदार हथियार से कई बार बार हमला किया गया है। उसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। आपसी रंजिश वजह बताई जा रही है।
भोपाल
मध्य प्रदेश के जबलपुर में 21 साल के एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम सौरभ है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश वजह बताई जा रही है। जबलपुर में बीते 15 दिनों में यह तीसरी वारदात जिसके बाद पुलिस प्रसाशन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया हैं।
दरअसल जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई है। पहले तो युवक पर धारदार हथियार से कई बार बार हमला किया गया है। उसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को तब थी जब वे रास्ते से गुजर रहे थे और उनकी निगाहे लाश पर गई। जानकारी मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस और सीएसपी तुषार सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शुरुवाती जानकारी में आपसी रंजिश वजह बताई जा रही है।
बता दें कि पिछले 15 दिनों में यह तीसरी वारदात है। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। जनता का कहना है कि यहां पूरी तरह से लॉ एंड आर्डर फैल नजर आता है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है। और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।