खेल

लाइव शो में शाहिद अफरीदी से भिड़े अहमद शहजाद, बोले- तो क्या रन मैं अपने घर में बनाता?

शाहिद अफरीदी ने अपनी कप्तानी में अहमद शहजाद को काफी बैक किया था। अफरीदी का मानना है कि यही एक बात शहजाद के खिलाफ चली गई और फिर इन दोनों के बीच लाइव शो के दौरान बहसबाजी देखने को मिली।

नई दिल्ली

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर आरोप लगाए कि उन्हें जानकर मौका नहीं दिया गया। इसको लेकर पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने सफाई में कहा कि यह खिलाड़ी बस अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहा है। इस पूरे मुद्दे पर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और अहमद शहजाद के बीच लाइव शो के दौरान तीखी बहस हो गई। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर शहजाद और अफरीदी इस बाद को लेकर आपस में भिड़ पड़े।

पांड्या की वजह से वर्ल्ड कप हारा भारत, जानिए शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा

मंगलवार को शहजाद पाकिस्तान के टीवी चैनल समा पर आए। अफरीदी भी इस शो का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, ‘अहमद निशाने पर मेरी वजह से आया था, मैंने उसको काफी बैक किया था, मैंने उसे कई मौके दिए थे, जो उसके लिए नेगेटिव चला गया, जब मैंने कप्तानी छोड़ी तब। मुझे लगता है कि लोगों ने ऐसा सोचा था कि शहजाद मेरा फेवरेट है। मैंने उसका साथ इसलिए दिया था क्योंकि मुझे उसके जितना अच्छा ओपनर नहीं मिल रहा था। वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा था। हां, वह सभी मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाया लेकिन उसको मेरी वजह से निशाना बनाया गया।’

नहीं खत्म हो रहा रोहित और पंत का आराम, प्रैक्टिस सेशन से रहे दूर

इस पर शहजाद ने कहा, ‘शाहिद भाई, सुनिए, मुझे नहीं पता कि आपने ऐसा क्यों कहा। आप मेरे लिए बड़े भाई जैसे रहे हैं, आप मुझसे कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन कई बार बातें बुरी लग जाती हैं। लेकिन आप हमेशा मेरे लिए बड़े भाई जैसे रहे हैं।’ अफरीदी ने बीच में शहजाद को रोककर कहा कि वह चाहते थे कि शहजाद रन बनाएं। इस पर शहजाद ने भड़कते हुए कहा, ‘मैं रन बनाना चाहता था, आप अपनी जिंदगी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एन्जॉय करिए, अल्लाह ने आपको अच्छी जिंदगी दी है। लेकिन इस बात से इनकार मत कीजिए कि मुझे परफॉर्म करने के लिए प्लैटफॉर्म नहीं मिला। मैं आपसे पूछता हूं कि जब मुझे पीएसएल की कोई टीम चुनना चाहती थी तो कौन उन्हें रोकता था। आप बताइये मैं कहां रन बनाता अपने घर में?’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button