Breaking News

“अपने बहुमत को लेकर अहंकारी है सरकार” : चार सांसदों के निलंबन पर शशि थरूर

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सख्‍त रुख अपनाया है.

 

शशि थरूर ने सांसदों के निलंबन को बताया ‘शर्मनाक’, कहा- बहस नहीं चाहती है सरकार

नई दिल्‍ली : 

Parliament Monsoon Session: कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है. हंगामा और नारेबाजी को लेकर लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला द्वारा अपनी पार्टी के चार सांसदों ज्योतिमणी, माणिकम टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास के निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार अपने बहुमत को लेकर अहंकार से भरी हुई है. बिरला ने कहा कि कांग्रेस के ये सांसद बार-बार की चेतावनीके बावजूद सदन में तख्तियां लिए हुए थे. इन सभी को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. संसद का मॉनसून सत्र 12 अगस्‍त तक चलेगा.

थरूर ने कहा कि हर अहम लोकतंत्र में एक दिन ऐसा होता है जब विपक्ष अपना एजेंडा निर्धारित करता है लेकिन भारतीय व्‍यवस्‍था में यह सरकार की ‘कृपा’ और विपक्ष का सामना करने की इच्‍छा पर निर्भर करता है.उन्‍होंने कहा कि इस मामले में सरकार अपने बहुमत को लेकर अहंकार से भरी हुई है और विपक्ष की आवाज को सुननना नहीं चाहती. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सांसदों का निलंबन शर्मनाक है. यह सरकार और विपक्ष के बीच के संबंधों के टूटने का प्रतीक है. ” थरूर ने इस संदर्भ में कहा कि पिछले तीन-चार दशक में संसदीय व्‍यवधान की प्रक्रिया स्‍थापित हो गई है जब बीजेपी विपक्ष में थी. पूर्व स्‍पीकर सोमनाथ चटर्जी और मीरा कुमार ने इसका समाधान निकालने के लिए संघर्ष किया. सोमनाथ और मीरा दोनों लोकसभा स्‍पीकर रहे हैं. इस दौर को याद करते हुए थरूर ने कहा कि सोमनाथ चटर्जी ने इसका समाधान तलाशने के लिए बैठक भी बुलाई थी. मीरा कुमार के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कांग्रेस सांसद ने बताया कि जब उनसे पूछा गया कि वे बीजेपी सांसदों को सस्‍पेंड क्‍यों नहीं करतीं तो उन्‍होंने (मीरा कुमार ने) कहा था कि यह अलोकतांत्रिक होगा.

थरूर ने कहा, “अखिरकार लोग यहां अपने संसदीय क्षेत्र का प्रत‍िनिधित्‍व करने के लिए आते हैं और यदि हम उन्‍हें सस्‍पेंड कर देंगे तो ऐसा करते हम लोगों को उनका प्रतिनिधित्‍व करने वाली आवाज से वंचित कर रहे हैं.” निलंबित सांसद महंगाई और आम जरूरत की वस्‍तुओं पर जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा की मांग कर रहे थे. दूसरी ओर, सरकार वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के उपलब्‍ध न होने का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर चर्चा को टाल रही है. सीतारमण कोरोना संक्रमित हैं.  कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस स्थिति में किसी अन्‍य सांसद को निर्मला सीतारमण की ओर से बोलने के लिए अधिकृत किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा, “मेरी राय में मुद्रास्‍फीति और मौजूदा स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर अपनी विफलता पर बेहद शर्मिंदा हैं. “

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button