देश

‘भाषणबाजी और वादे खूब हुए, लेकिन…’ : PM मोदी के बयान पर KCR का पलटवार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के साथ बैठक के बाद घोषणा की कि जल्द ही “राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव” होगा और कुछ महीनों में “सनसनीखेज खबर” सामने आएगी.

नई दिल्ली: 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के साथ बैठक के बाद घोषणा की कि जल्द ही “राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव” होगा और कुछ महीनों में “सनसनीखेज खबर” सामने आएगी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ भाषणबाजी और वादे हुए हैं लेकिन देश में स्थिति बदतर होती जा रही है.किसान, दलित और आदिवासी दुखी हैं. गौरतलब है कि केसीआर 2024 के राष्ट्रीय चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक मजबूत मोर्चा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

बताते चलें कि तेलंगाना में टीआरएस सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं.केसीआर ने गुरुवार को जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच डी देवेगौड़ा से उनके आवास पर मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. राव, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20वें वर्षोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैदराबाद यात्रा से कुछ घंटे पहले बेंगलुरु के लिए रवाना हुए थे.

गौड़ा के पद्मनाभनगर स्थित आवास पर बैठक के दौरान गौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पोते निखिल कुमारस्वामी भी मौजूद थे. बैठक के बाद गौड़ा ने ट्वीट किया ‘‘तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की. हमने राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. यह एक स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण बैठक थी.”

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button