खेल

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम के दो बल्लेबाज बने शतकवीर, लेकिन बाकी बल्लेबाज हो गए ढेर

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबले की पहली पारी में मेजबान बांग्लादेश की टीम 365 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम के लिए मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने दमदार शतक ठोका।

नई दिल्ली

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 365 रन बनाए। दो बल्लेबाजों ने शतक ठोका, जबकि बाकी के बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके। 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए, लेकिन फिर भी टीम ने अच्छा स्कोर बना दिया।

बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने लगातार दूसरा शतक ठोका। वहीं, लिटन दास इस मैच में बांग्लादेश के लिए दूसरे शतकवीर थे। लिटन दास ने 246 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 141 रन बनाए। वहीं, मुशफिकुर रहीम ने 355 गेंदों में 21 चौके की मदद से 175 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए।

इस मैच में श्रीलंका की तरफ से कसुन रजीथा ने 5 और असिथा फर्नांडो ने 4 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले चटग्राम में खेले गए मैच में भी मुशफिकुर रहीम ने शतक ठोका था। हालांकि, वो मैच ड्रॉ रहा था, क्योंकि श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी और टीम पांचवें दिन ऑलआउट नहीं हो सकी थी। ऐसे में आखिरी सत्र से काफी समय पहले दोनों टीमों के कप्तान आगे आए और मैच को ड्रॉ करने का ऐलान कर दिया।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button