मनोरंजन

RRR के बाद इन फिल्मों में एक्शन दिखाएंगे जूनियर एनटीआर, देखें ये लिस्ट

RRR में अपने एक्शन का जलवा दिखाने वाले साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के लोग दीवाने हो गए हैं। आज उनके बर्थडे के खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

नई दिल्ली

RRR में अपने जबरदस्त एक्शन और दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना चुके साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आरआरआर को देखने के बाद लोग जूनियर एनटीआर के फैन बन चुके हैं। उनकी पुरानी फिल्मों को खोजा जा रहा है और उनके एक्शन को लोग देखना पसंद कर रहे हैं। लेकिन आज एक्टर के बर्थडे के खास मौके पर हम आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्मों में जमकर एक्शन दिखाने वाले हैं, तो चलिए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

NTR30

जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्मों में से एक एनटीआर 30 में नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस फिल्म कुछ और रखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा कर रहे हैं और वह फिल्म का ऐलान कर चुके हैं।

NTR31

केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ हाथ मिला लिया है। डायरेक्टर अगली फिल्म में NTR को बतौर लीड एक्टर ले रहे हैं। अभी तक फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।

NTR32

जूनियर एनटीआर निर्देशक बुची बाबू साना की अगली फिल्म में एक्शन और अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने वाले हैं। फिल्म का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही हैं।

RRR में बने भीम

जूनियर एनटीआर ने फिल्म आरआरआर में कोमाराम भीम का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्टर ने एक्शन के साथ दमदार परफॉर्मेंस दी है। जूनियर एनटीआर हर इमोशन्स को बखूबी पर्दे पर उतारना जानते हैं और उन्होंने फिल्म में रोमांस, एक्शन, दोस्ती और स्वतंत्रता सेनानी जैसे सभी सीन्स में अच्छा काम किया है। अब फैन्स को उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। एक्टर की कुछ फिल्में इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में आ सकती हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button