LSG vs GT IPL 2022 Match live score: गुजरात टाइटन्स की खराब शुरुआत, 8 ओवर के बाद स्कोर है 47/2

LSG vs GT IPL 2022 Match live score: लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब से कुछ देर में मुकाबला शुरू होगा। इस मैच को जो टीम जीतेगी वो आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।
नई दिल्ली
LSG vs GT IPL 2022 Match live score: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना गुजरात टाइटन्स के साथ पुणे में हो रहा है। इस मैच में गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की बल्लेबाजी जारी है। 8 ओवर में 2 विकेट खोकर जीटी ने 47 रन बना लिए हैं। रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू वेड 10 रन बना सके। शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं।
इस मुकाबले के लिए गुजरात की टीम में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक बदलाव किया है। गुजरात की टीम में मैथ्यू वेड की वापसी हुई है, जो लॉकी फर्ग्यूसन की जगह खेलेंगे, जबकि साई किशोर को साई सुदर्शन की जगह मौका मिला है। वहीं, यश दयाल को प्रदीप सांगवान की जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिली है। वहीं, लखनऊ ने रवि बिश्नोई की जगह करण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 के सीजन में आज का दिन खास होने वाला है, क्योंकि 56वें लीग मैच में हमको आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम मिलेगी। इस मैच को जो टीम जीतेगी वो आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं, हारने वाली टीम अपने अगले या उससे अगले मैच को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी।
LSG vs GT Match LIVE Score: गुजरात 40 के पार
गुजरात की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल तेज गति से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बना नहीं पा रहे हैं। हालांकि, सिंगल-डबल ये दोनों बल्लेबाज लगातार बना रहे हैं।
LSG vs GT Match LIVE Score: गुजरात ने पावरप्ले में बनाए 35 रन, खोए 2 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने पावरप्ले में कुल 35 रन बनाए और दो विकेट भी खोए। कप्तान हार्दिक पांड्या ओपनर शुभमन गिल का साथ दे रहे हैं। इन दोनों के कंधों पर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी।
LSG vs GT LIVE: गुजरात के दो विकेट गिरे
गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका आवेश खान ने दिया। उन्होंने मैथ्यू वेड को 10 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। वेड ने अपनी सात गेंदों की इस पारी में 2 चौके मारे।
LSG vs GT Match LIVE Score: गुजरात की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम की खराब शुरुआत रही है। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 23 रन पर 1 विकेट है। शुभमन गिल और मैथ्यू वेड क्रीज पर हैं।
LSG vs GT Match LIVE Score: गुजरात को लगा पहला झटका
गुजरात टाइटन्स को पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा, जो मोहसिन खान की गेंद पर आवेश खान के हाथों कैच आउट हो गए। साहा ने 11 गेंदों में केवल 5 रन बनाए।
LSG vs GT Match LIVE Score: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स के लिए ओपनिंग करने उतरे रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले ओवर में कुल 2 रन बनाए। दो कैच भी इस ओवर में छूटे, जिसमें एक कैच दीपक हुड्डा के आगे गिरा, जबकि दूसरा कैच करण शर्मा ने छोड़ा।
गुजरात में 3 और लखनऊ में हुआ एक बदलाव
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान और मोहसिन खान
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी
LSG vs GT Match live Score: पुणे में अजेय हैं दोनों टीमें
लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स ने पुणे में अब तक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में टीमों को जीत मिली है, लेकिन आज एक टीम को हार मिलेगी और एक टीम जीतेगी, जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।
LSG vs GT Head To Head
LSG vs GT Head To Head रिकॉर्ड की बात करें तो ये टीमें इसी सीजन से आईपीएल खेल रही हैं। इस सीजन में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं। उस मुकाबले को गुजरात ने जीता था। ऐसे में लखनऊ के पास गुजरात से हिसाब बराबर करने का मौका होगा।
LSG vs GT Match LIVE Score: दोनों हैं नई टीमें
आईपीएल 2022 में लखनऊ और गुजरात की टीम ने डेब्यू किया है, लेकिन टीमें किसी चैंपियन टीमों की तरह खेल रही है। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स टीम इस समय आईपीएल के 15वें सीजन की अंकतालिका में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के खाते में 16-16 अंक हैं और जो टीम इस मैच को जीतेगी को आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।
LSG vs GT Probable Playing XI
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान और मोहसिन खान।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान/यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।