गुजरात

गुजरात कांग्रेस ने पुलिस पर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रोकने का आरोप लगाया

पुलिस ने उस पुतले को कब्जे में ले लिया, जिसको प्रदर्शनकारी महंगाई के विरोध में फूंकने जा रहे थे

अहमदाबाद: 

गुजरात कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि महंगाई के खिलाफ पार्टी की महिला शाखा के प्रदर्शन से पहले पुलिस उसके पलड़ी इलाके में स्थित राज्य मुख्यालय में पहुंच गई. पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने तलाशी ली और उस पुतले को कब्जे में ले लिया, जिसको प्रदर्शनकारी महंगाई के विरोध में फूंकने जा रहे थे.

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा, “पुलिस ने आज हमारे परिसर में प्रवेश किया और कमरों की तलाशी ली, लाठीचार्ज किया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ बुरा व्यवहार किया. मैं भाजपा को चेतावनी देता हूं कि वह इस गुंडागर्दी को रोके.”

पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा गुजरात में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. खेड़ा ने कहा, “लोगों की समस्याओं को उजागर करना विपक्ष का कर्तव्य है और कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ देशव्यापी विरोध की घोषणा की थी. गुजरात की भाजपा सरकार ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने के लिये सैकड़ों पुलिसकर्मियों को यहां हमारे मुख्यालय भेजा.”

उन्होंने कहा, “उन्होंने परिसर में प्रवेश किया और मीडिया रूम, स्टोर रूम और कार्यालय प्रभारी के कमरे की तलाशी ली. महंगाई के खिलाफ फूंकने के लिए रखा गया पुतला लेने के लिए वे हमारी पार्टी के राज्य मुख्यालय में घुसे, हमारी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बुरा व्यवहार किया, उन्हें धक्का दिया, उन पर लाठीचार्ज किया और पुतला छीन लिया.”

(इस खबर को  CRIME CAP NEWS टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button