RRR: फिल्म के रिलीज होते ही लोगों ने तोड़ीं विजयवाड़ा थिएटर की खिड़कियां, मची भगदड़

एस एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की कहानी 80-90 के दशक वाली है. इस फिल्म में एक बच्ची के अपहरण और उसके रेस्क्यू की कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म में तमाम एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ राम चरण की हो रही है. फिल्म में कई एक्शन सीन्स हैं जो दर्शकों को बांधे रखेगी.
एस एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) कई अड़चनों का सामना कर 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन से ही इस फिल्म ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जो उत्साह और क्रेज था, वो अब सिनेमाघरों के अंदर दिखाई दे रहा है. फिल्म को फैंस का ताबड़तोड़ रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है. लोगों में इस फिल्म को लेकर ऐसा क्रेज है कि फिल्म के शुरू होने में कुछ देरी होने पर लोगों ने गुस्से में सिनेमाघर की खिड़कियां ही तोड़ डालीं.
दरअसल, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के अन्नपूर्णा थिएटर में कुछ टेक्निकल गड़बड़ियों के चलते स्क्रीनिंग बंद होने के बाद फैंस को काफी गुस्सा आ गया, जिसके बाद लोगों ने नेल फेंसिंग हटा दी और थिएटर की कई खिड़कियां तोड़ दीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों ने कैसे सिनेमाघर के शीशों को नुकसान पहुंचाया है और भगदड़ भी मचा दी. वीडियो में स्थानीय पुलिस को भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए भी देखा गया.
सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर को लेकर क्रेज
ये कुछ और नहीं, बल्कि लोगों के अंदर साउथ के सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan and Jr NTR) को लेकर क्रेज है, जो देखने लायक है. फिल्म के रिलीज होने के बाद, फैंस अपनी पसंदीदा स्टार कास्ट की एक झलक पाने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े हैं. हालांकि लोगों की इस हरकत को सही नहीं ठहराया जा सकता है. लोगों की ऐसी हरकतों से थिएटर के मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
फोटो साभार- ANI
कोरोना महामारी की वजह से इस फिल्म की रिलीज को कई बार रोका गया, लेकिन अब जाकर ये फिल्म बिना किसी रुकावट के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. आज फिल्म की रिलीज का पहला दिन है और ऐसे में लोगों की नजरें इस बात पर भी टिकी हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
ट्विटर पर फैंस ने फिल्म को दिए पूरे नंबर
फिल्म की कहानी 80-90 के दशक वाली है. इस फिल्म में एक बच्ची के अपहरण और उसके रेस्क्यू की कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म में तमाम एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ राम चरण की हो रही है. फिल्म में कई एक्शन सीन्स हैं जो दर्शकों को बांधे रखेगी.
एस एस राजामौली (SS Rajamouli) ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ जैसे ब्लाॅकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म में अजय देवगन ने कैमियो किया है. दुबई में ये फिल्म एक दिन पहले ही रिलीज हुई है जहां इस फॉम को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. ट्विटर पर फैंस ने इस फिल्म को पूरे नंबर दिए हैं और लोगों को जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी बेहद पसंद आई है.