गुजरात

यूपी, उत्तराखंड के चुनाव खत्म अब BJP बना रही गुजरात इलेक्शन की तैयारी, क्‍या है पीएम मोदी का प्लान, कौन सा चक्रव्यूह रच रही कांग्रेस, जानें

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। भाजपा ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी।

नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर का चुनावी समर समाप्त हो चुका है और इन पांच राज्यों के चुनावी नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी। दूसरी तरफ, इन राज्यों में चुनावी कैंपेन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें अपने गृह राज्य गुजरात पर हैं, जहां इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections) होने हैं। वहीं, भाजपा के इस ‘किले’ को भेदने के लिए कांग्रेस भी चक्रव्यूह रचने की कोशिश कर रही है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी केंद्र या राज्य सरकार की नई योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण करने हर महीने गुजरात का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 11-12 मार्च को ग्राम तालुका और जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। वे गुजरात सरकार के वार्षिक खेल आयोजन ‘खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन और रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत कर सकते हैं।

पीएम मोदी जनवरी में राज्य सरकार के शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले थे, हालांकि, कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल, इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं है कि ये कार्यक्रम कब आयोजित किया जाएगा। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है।

125 सीटें जीतने पर कांग्रेस का जोर

हाल ही में, द्वारका में आयोजित चिंतन शिविर के आखिरी दिन गुजरात कांग्रेस ने ‘द्वारका घोषणा’ का ऐलान किया, जिसमें पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतने का खाका तैयार किया है। गुजरात के चुनावी समर में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने जनकल्याण के 12 प्रमुख मुद्दों को हल करने का वादा किया है।

कांग्रेस ने किसानों, महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने पर मुख्यत: जोर दिया है। कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी, ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में बिजली के बिलों को आधा करने का वादा किया है। इसके अलावा, कांग्रेस ने महंगाई की समस्या से निपटने के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया है।

साथ ही पार्टी ने सरकारी नौकरियों के सभी स्वीकृत विभागों को भरने का वादा किया है। तालुका स्तर पर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। तालुका मुख्यालय ने ‘महात्मा गांधी मॉडल स्कूल’ बनाने का वादा किया है और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती करने का वादा किया है।

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि, भाजपा ने 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज कर लगातार छठी बार सरकार बनाई थी। कांग्रेस को इस चुनाव में 77 सीटों पर जीत मिली थी।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button