मनोरंजन

प्रेग्नेंट वाइफ जेनेलिया संग बेबी बंप दिखाते दिखे रितेश देशमुख

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) डायरेक्टर शाद अली की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ (Mister Mummy) के साथ सिल्वर स्क्रीन वापसी करने के लिए तैयार हैं। टी-सीरीज ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पहला लुक साझा कर फिल्म का घोषणा कर दी है। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही रितेश -जेनेलिया के फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

10 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी ये जोड़ी

गौरतलब है कि रितेश-जेनेलिया बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। फैंस उन्हें ऑफ स्क्रीन जितना प्यार करते हैं, उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी सभी को पसंद आती है। आखिरी बार इस जोड़ी 2012 में फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ में देखा गया था। हालांकि करीब 10 साल बाद एक बार फिर से इस पावर कपल जल्द ही देखने को मौका मिलेगा। टी-सीरीज ने मिस्टर मम्मी के तीन पोस्टर रिलीज किए हैं और पोस्टर से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म एक गुदगुदाने वाली कॉमेडी होने वाली है।
पहले पोस्टर में, प्रेग्नेंट रितेश देशमुख को अपने बेबी बंप को दिखाते हुए देखे जा सकते हैं। पोस्टर में उनके चेहरे को देखकर लग रहा है कि वह कितने हैरान-परेशान हैं। पोस्टर में वह ट्राउजर और चेक शर्ट के उपर एक ब्राउन स्वेटर पहने दिख रहे हैं। दूसरे पोस्टर में, आप देख सकते हैं कि रितेश अपने बेबी बंप के कारण अपनी पतलून की बटन बंद करने में काफी मशक्त करते हुए दिख रहे हैं।

तीसरे और आखिरी पोस्टर में, रितेश और जेनेलिया दिख रहे हैं और दोनों अपने बेबी बंप के साथ बिस्तर पर लेटे हुए देख सकते हैं । हालांकि पोस्टर में जहां जेनेलिया के चेहरे पर मुस्कान हैं तो वहीं मायूस होकर कहीं खोये हुआ दिख रहे हैं। इस तरह फिल्म का सभी पोस्टर काफी दिलचस्प है।
फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए टी-सीरीज़ ने लिखा, “हंसी और कॉमेडी का एक रोलरकोस्टर, जल्द ही खुशखबरी सामने लाने वाली इस पागल सवारी के लिए तैयार हो जाइए #मिस्टरमम्मी।” वहीं जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखती हैं- हंसी की एक ऐसी ट्विस्टेड राइड और कहानी जो पहले कभी नहीं देखी गई। दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए और जब तक आपका पेट दर्द न करे #मिस्टरमम्मी।

गौरतलब है किफिल्म का निर्देशन शाद अली करेंगे और यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शिव अनंत इसे प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close