खेल

U-19 WC: बांग्लादेश के खिलाफ छक्का जड़ कौशल तांबे ने दिलाई जीत, ऐसे झूम उठा पूरा ड्रेसिंग रूम- Video

U-19 WC 2022: बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kumar) की घातक गेंदबाजी से भारत ने मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया.

U-19 WC 2022: बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kumar) की घातक गेंदबाजी से भारत ने मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया. पिछली बार के टूर्नामेंट में भारत खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से हार गया था. चार बार का चैंपियन भारत सेमीफाइनल में दो फरवरी को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. बता दें कि भारत की ओर से विनिंग छक्का कौशव तांबे (India’s Kaushal Tambe) ने लगाया. भारत ने यह मैच 31वें ओवर में जीत लिया. जब भारत को जीत के लिए केवल 1 रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर कौशल तांबे मौजूद थे.

बांग्लादेश के कप्तान रकीबुल हसन गेंदबाजी कर रहे थे. तभी तांबे ने हसन की गेंद पर आगे बढ़कर जबरदस्त छक्का जमाकर भारत को जीत दिला दी और सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया. तांबे के छक्के लगाते ही पूरा भारतीय ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा. साथी खिलाड़ी ताली बजाकर इस खास जीत का स्वागत करते दिखे. आईसीसी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

बता दें कि कौशल ने 18 गेंद पर 11 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं कप्तान धुल ने 26 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 20 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.

 

तेज गेंदबाज रवि कुमार की घातक गेंदबाजी
उत्तर प्रदेश में जन्में और सीआरपीएफ जवान के बेटे रवि (Ravi Kumar) अपने राज्य के सीनियर मोहम्मद शमी के नक्शेकदमों पर चलते हुए बंगाल के लिये खेलते हैं. उन्होंने बल्लेबाजों के लिये मुश्किल पिच पर सात ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके. बांग्लादेश की टीम शनिवार को खेले गये इस मैच में 37.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गयी.

बांग्लादेश की टीम एक समय 56 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी जिसके बाद एसएम मेहरोब (30) और अशिफुर जमां (16) ने आठवें विकेट के लिये 50 रन जोड़कर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इसके जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. (इनपुट भाषा के साथ)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button