टी20 वर्ल्ड कप के बाद कैसे जीत की राह पर लौटी टीम इंडिया : IND vs NZ

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। सीरीज के तीनों मैच में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले अपने नाम किया। लेकिन इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। उसके बाद टीम का कप्तान बदलते ही उसकी किस्मत भी बदलनी शुरू हो गई। नए कप्तान रोहित शर्मा और नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के युग में टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ अपने युग की शुरुआत की है। इस बीच, कप्तान रोहित ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद कैसे टीम इंडिया जीत की राह पर लौटी है।
That's that from the Eden Gardens as #TeamIndia win by 73 runs and clinch the series 3-0.
Scorecard – https://t.co/MTGHRx2llF #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/TwN622SPAz
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
रोहित ने कहा, ‘यह कप्तान और कोच का काम है कि वे खिलाड़ियों को बताएं कि वे क्या समझते हैं और आप टीम के लिए क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। आपके पास कई विकल्प होते हैं और इसलिए काम आसान नहीं होता। आप हर किसी को टीम में फिट करने की कोशिश करते हैं लेकिन केवल 11 ही खेल सकते हैं इसलिए यह आसान नहीं है।’
भारत ने तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 184 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 111 रन पर आउट कर दिया। रोहित ने कहा, ‘गेंदबाजी इस सीरीज में हमारे लिए सबसे सकारात्मक पक्ष रहा। हमने पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड की विस्फोटक शुरुआत के बाद वास्तव में अच्छी वापसी की। न्यूजीलैंड की मजबूत टीम को 160 रन के करीब रोकना वास्तव में सराहनीय है।’