महाराष्ट्र

BJP पर राउत का पलटवार, ‘जब आपका नंबर आएगा तब आपके लिए रोने वाला कोई नहीं होगा’

मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि अनिल देशमुख गिरफ्तार हो चुके हैं। अब दूसरे नेताओं की बारी है। बीजेपी नेता के वार पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘नंबर सबका आएगा’।

संजय राउत ने रविवार को कहा, यहां बाहर से आए हुए बीजेपी के लोग धमकी देते हैं कि मैं उसको जेल में डालूंगा। क्या आप जेल के मालिक बन गए है? क्या आपके पास जेलों की चाबी हैं? आप कहते हैं अब उसका नंबर है, आपका भी नंबर आएगा, नंबर सबका आएगा। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, जब आपका नंबर आएगा तब आपके लिए रोने वाला कोई नहीं होगा।

दरअसल, अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में है। देशमुख की गिरफ्तारी को लेकर किरीट सोमैया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया कि अनिल देशमुख गिरफ्तार, अब अन्य लाभार्थियों की बारी। बेटा, दामाद, साझेदार…और अनिल पारब समेत शिवसेना और एनसीपी के नेताओं तक वसूली फंड पहुंचता था।

 

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के मामले में 21 अप्रैल को अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद ईडी ने पूर्व मंत्री और उनके साथियों के खिलाफ जांच शुरू की थी। ईडी के अनुसार, राज्य के गृह मंत्री के रूप में सेवाएं देते हुए, देशमुख ने अपने पद का कथित तौर पर दुरुपयोग किया और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के जरिए मुंबई में विभिन्न ‘बार’ और रेस्तरां से 4.70 करोड़ रुपये वसूले थे।

देशमुख के परिवार द्वारा नियंत्रित नागपुर स्थित एक शैक्षणिक न्यास, ‘श्री साईं शिक्षण संस्थान’ में इस पैसे का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया। देशमुख ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लगातार खारिज करते हुए कहा कि एजेंसी का पूरा मामला एक दागी पुलिस वाले (वाजे) के दुर्भावनापूर्ण दिए बयानों पर आधारित है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button