हरभजन ने चहल को दी ‘सही स्पीड’ से बॉलिंग करने की सलाह

नई दिल्लीः युजवेंद्र चहल के स्थान पर चयनकर्ताओं ने राहुल चाहर को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में वरीयता दी थी लेकिन प्रदर्शन के मामले में चहल आईपीएल 2021 सीजन के साथ बेहतर हो रहे हैं। उनकी टीम आरसीबी भी मुंबई इंडियंस की तुलना में बहुत बेहतर स्थिति में है। हरभजन सिंह को लगता है चहल को पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप की टीम में होना चाहिए था।
इसी बात के चलते अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुनने के कारण चयनकर्ताओं पर कटाक्ष किया। 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले हरभजन ने कहा कि उन्हें अब भी चहल को 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप टीम में देखने की उम्मीद है।
दरअसल चयनकर्ताओं ने कहा था कि चहल कुछ ज्यादा ही धीमे हैं और राहुल चाहर हवा में तेज है इसलिए यूएई में धीमें बॉलर का काम नहीं। लेकिन चहल के प्रदर्शन ने यह बात साबित कर दी चयनकर्ताओं की सोच खोखली है। राहुल चाहर को यहां पर मदद मिलनी चाहिए थी लेकिन वे अपनी टीम का बेड़ा पार नहीं करा पाए। हरभजन ने इसी धीमी और तेज गति से गेंदबाजी करने की बात पर कटाक्ष किया और चहल की तारीफ की।
दरअसल चहल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वे बैंच पर बैठे हुए आत्मविश्वास से भरे लग रहे हैं और कह रहे हैं कि वे 100 प्रतिशत रेडी हैं। चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल रहे हैं।
हरभजन सिंह का सेलेक्टर पर कटाक्ष- हरभजन ने इसी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “आपने हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है .. इसे बनाए रखें .. और सुनिश्चित करें कि आप सही गति से गेंदबाजी करते रहें .. बहुत धीमी नहीं डालनी .. अभी भी आपको टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में देखने की उम्मीद है .. चैंपियन गेंदबाज।”
शर्मा ने जो सफाई दी थी, उस पर चहल ने खुद कटाक्ष किया था।
31 वर्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे। उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए कुल 63 विकेट लिए हैं। चहल बुधवार (6 अक्टूबर) को एक्शन में होंगे क्योंकि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अबू धाबी में आईपीएल 2021 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। आरसीबी के लेग स्पिनर ने अब तक 12 मैचों में 21.21 की औसत और 7.24 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 14 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है।