मनोरंजन

Bigg Boss 15: रिया चक्रवर्ती के शो में हिस्सा लेने की चर्चाएं जोरों पर, तेजस्वी प्रकाश संग कनेक्शन ने दिया इशारा!

मुंबई

‘बिग बॉस 15’ में हिस्सा लेने वाले कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं वहीं कई नामों पर अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं। चैनल ने एक प्रोमो शेयर किया था जिसमें चार नामों पर मुहर लग गई हैं। इनमें तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल और अफसाना खान हैं। पिछले कुछ समय से ऐसी भी चर्चा है कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती शो में हिस्सा ले सकती हैं। इस बीच इन खबरों को तब और हवा मिली जब रिया चक्रवर्ती मुंबई के उसी स्टूडियो से बाहर निकलती देखी गईं जहां तेजस्वी प्रकाश और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट दलजीत कौर पहुंची थीं।

रिया की तस्वीरें वायरल

न्यूज 18 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया, तेजस्वी और दलजीत कौर को मुंबई के अंधेरी स्टूडियो में जाते हुए देखा गया। स्टूडियो से रिया की तस्वीरें भी सामने आईं जो कि वायरल हो गईं।

‘बिग बॉस’ को लेकर चर्चा

अभी तक यह साफ नहीं है कि रिया शो में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेंगी या फिर ग्रैंड प्रीमियर पर परफॉर्म करेंगी। यह भी हो सकता है कि ऐसा महज संयोग हो। हालांकि तस्वीरें सामने आने के बाद जरूर ‘बिग बॉस’ को लेकर चर्चाएं हैं।

कब से होगा प्रसारण

‘बिग बॉस 15’ की बात करें तो इस बार का थीम जंगल है। अभी तक जो प्रोमो सामने आए हैं उनमें बताया गया है कि जंगल के पड़ाव को पार करने के बाद ही कंटेस्टेंट घर में जा पाएंगे। शो का ग्रैंड प्रीमियर दो अक्टूबर को होगा। ‘बिग बॉस 15’ शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे और सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे देखा जा सकेगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button