मनोरंजन

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के साथ Photo शेयर कर मचाया हंगामा, बोलीं- वो 29 मार्च का दिन था…

नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर इन दिनों पोर्न से जुड़े एक केस को लेकर जांच चल रही है। इस मामले में जहां एक तरफ पुलिस की पड़ताल चल रही है, वहीं दूसरी तरफ पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ने उन पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। इन्हीं आरोपों के कारण शर्लिन को राखी सावंत ने जमकर ट्रोल किया था। वहीं, अब शर्लिन ने राज कुंद्रा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। इस फोटो के साथ उन्होंने 29 मार्च के दिन के बारे में भी बात की है।

ऐप के लिए था शूट

शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो नें वो करण कुंद्रा के साथ तस्वीर खिंचवाती दिखाई दे रही हैं। इन दोनों के साथ एक और शख्स भी नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए शर्लिन ने इस दौर के बारे में बात की है, जब उन्होंने राज के साथ शूट किया था। ये शर्लिन चोपड़ा के ऐप के लिए शूट था। यहां देखें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही ये फोटो-

 

 

कैप्शन में कही ये बात

इस तस्वीर के साथ शर्लिन ने कैप्शन में लिखा- ’29 मार्च, 2019 का दिन था। आर्म्स्प्राइम द्वारा आयोजित ‘द शर्लिन चोपड़ा’ ऐप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था। मेरे लिए यह एक नया अनुभव था क्योंकि पहले कभी किसी एैप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी। उम्मीद और जोश का माहौल था’। शर्लिन के इस पोस्ट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। ये पोस्ट धड़ाधड़ शेयर भी किया जा रहा है। कई लोग शर्लिन का सपोर्ट कर रहे हैं तो कईयों ने उनकी क्लास भी लगाई है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button