देश
सुप्रीम कोर्ट के ऑडर का अनादर कर जर्जरित गहरे कूवेको न पुरकर महेमदाबाद पालिका कोर्ट का अनादर कर रही हैं।

महेमदाबाद
महेमदाबाद शहर रेल्वे स्टेशन के पास एकता हाऊसिंग मेँ बहोत पुराना जर्जरित कुँवा कई सालोंसे खुल्ला पड़ा है ईस खुले कुंवेमे कई बार जनावर गिर गये उसे यहाँ रहने वाले जागृत पब्लिक ने निकाले है ये कुँवा खूब ग़हरा है और खुल्ला है ये यहाँ पालिकामे चुटा कर आनेवाले सदष्य के सगे सबधी कुँवा का था शायद इसी वजहसे जानबूजकर इसे खुल्ला रखकर यहाँ रहने वालोका जिव जोखिम में डालकर आज भी उसे खुल्ला रखा गया है
हाल मेँ इस कुवेमे एक बिल्ली कई महीनोसे गिरी हुई है उसे यहाँ रहने वालोने निकालने का प्रयत्न किया पर आज तक अशफल रहने पर स्थानिय लोकोने महेमदाबाद पालिकाको कई पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशोका पालन कर बिल्ली निकाल कर कुंवे को पुनेको कहा पर कोई कार्रवाही आज तक नहीं की बाद महेमदाबाद मामलतदार श्री को भी एक पत्र लिखकर उन्हें उपरोक्त बारेमे बताया गया उन्होंने भी कागजात क़ानूनी कार्रवाही कर पल्ला झाड़ कर महेमदाबाद पालिकाको हुक्म किया की फ़ौरन कार्यवाही करें पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आज भी गहरे कुवे में गिरी बिल्ली जोर जोर से रोती है। ये कूवेका फोटो और विडियो
ये रहा विडियो जो सत्य बया कर रहा हैं

YOUTUBE.COM
Municipality of Mehmedabad Distik-Kheda disrespecting the orders of the Supreme Court.