ENG दौरे पर नहीं जाएगी ये कीवी क्रिकेटर, बेन स्टोक्स के बाद मेंटल हेल्थ के चलते लिया ब्रेक

क्राइस्टचर्च
न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमेलिया केर अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने के लिए इंग्लैंड दौरे से हट गई हैं। हाल ही में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया है। कोरोना काल तमाम तरह की पाबंदियों के चलते क्रिकेटरों की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले मेंटल हेल्थ को क्रिकेटरों के लिए अहम मुद्दा बताया है।
न्यूजीलैंड को सितंबर में तीन टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। देश के लिए 41 वनडे इंटरनेशनल और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली एमेलिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस रिलीज में कहा, ‘मुझे न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना और वाइट फर्न्स (नेशनल विमेंस क्रिकेट टीम) के लिए खेलना पसंद है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि अपने साथी खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद मैंने अपनी मेंटल हेल्थ और बेहतरी को नंबर एक प्राथमिकता पर रखा है। मैंने यह फैसला हल्के में नहीं किया है। मेरा मानना है कि मौजूदा समय में यह मेरे लिए बेस्ट है।’
कई इंटरनेशनल क्रिकेटर कोविड-19 के कारण पाबंदियों के बीच बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहने के दौरान मुश्किल जीवन को देखते हुए मेंटल हेल्थ पर असर की बात कर चुके हैं। इंग्लैंड दौरे पर 16 सदस्यीय टीम की अगुआई करने वाली सोफी डिवाइन ने कहा कि टीम को एमेलिया की कमी खलेगी। इंग्लैंड दौरे पर पहला टी20 1 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि पांचवां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच 26 सितंबर को होगा।