खेल

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की फोटो शेयर कर उन्हें बताया टीम इंडिया का ‘बादशाह’

नई दिल्ली

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तस्वीर शेयर की है। रोहित शर्मा ने पंत की तुलना रैपर बादशाह से की। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रुकी हुई है। पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा, जिसको एक हफ्ता भी नहीं बचा है। गौरतलब है कि टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए भारतीय टीम ने डरहम में  काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच भी खेला था। पंत कोरोना संक्रमित होने की वजह से इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

रोहित ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है। उसमें पंत सफेद टी-शर्ट, सिल्वर लिंक चेन और पीले रंग का सनग्लास पहने हुए हैं। रोहित ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिया, ‘”हमारे पास अपना खुद का बादशाह है।’ पंत ने खुद रोहित की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,’हाहाहा क्या भैया यार।’ रोहित की पोस्ट को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।  क्रिकेटर केदार जाधव ने भी पंत की फोटो पर कमेंट लिखा,’मारे अपने चाचा नेहरू।’

इस महीने की शुरुआत में पंत का कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद आइसोलेशन में चले गए थे। दो निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पंत डरहम में टीम के साथ जुड़े हैं। ऋषभ पंत ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल  में पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 41 रन बनाए थे। टीम इंडिया ये टेस्ट 8 विकेट से हार गई थी।
इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button