क्राइम

पत्नी ने पति और उसके दोस्तों पर लगाया बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप पूरा मामलाजानिए

जांच अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के बाद सामूहिक दुष्कर्म और अन्य धाराएं केस में जोड़ दी गई हैं. विवाहिता को कुर्थला गांव के जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में पीड़िता के पति और अन्य निकट संबंधी भी हैं.

पलवल.

हथीन के एक गांव से संदिग्ध हालत में लापता हुई विवाहिता पुलिस को मिल गई है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया. अदालत में पीड़िता ने बयान दिया है कि 23 जुलाई की रात को कुर्थला गांव के जंगल में बंधक बनाकर तीन लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती का मेडिकल करा दिया गया है. युवती ने पति समेत तीन लोगों पर बलात्कार के आरोप लगाए गए हैं. जांच अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के बाद सामूहिक दुष्कर्म और अन्य धाराएं केस में जोड़ दी गई हैं. विवाहिता को कुर्थला गांव के जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में पीड़िता के पति और अन्य निकट संबंधी भी हैं.

 

इस संदर्भ में पीड़िता के भाई ने हथीन थाना में 25 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराकर महिला की खोज की गुहार लगाई थी. पीड़िता बहीन थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. पति ने दूसरी शादी भी कर ली थी. वह अपने मायके में रह रही थी.

पति और उसके दोस्तों की तलाश में जुटी पुलिस

 

भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पीड़िता को उसके पति ने ससुराल में बुला लिया था. उसके बाद वह अचानक लापता हो गई. अब पुलिस को मिलने के बाद उसके बयान कराए गए हैं. जांच अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button