खेल

शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, देखें दौरे का फुल शेड्यूल

,नई दिल्ली

नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम सोमवार को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो गई। भारत इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगा। इस दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा, जिसका पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। टीम के रवाना होने की खबर बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इसमें सभी खिलाड़ी एक साथ मिलकर फोटो खिंचवाए हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, कृष्णप्पा गौतम और चेतन सकारिया जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसके अलावा टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर भी मौजूद हैं। इस युवा टीम को लेकर कप्तान धवन ने कहा है कि खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके मुख्य टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टी-20 खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जुलाई से होगी।यहां देखें दौरे का फुल शेड्यूल

भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल-

पहला वनडे – 13 जुलाई
दूसरा वनडे -16 जुलाई
तीसरा वनडे -18 जुलाई

 

भारत बनाम श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल-

पहला टी-20 मैच -21 जुलाई
दूसरा टी-20 मैच – 23 जुलाई
तीसरा टी-20 मैच – 25 जुलाई

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button