खेल

आईसीसी ने बताया, चार्टडे फ्लाइट से 3 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बताया है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले खेलने के लिए चार्टडे फ्लाइट से 3 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। ब्रिटेन सरकार ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को अपने स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों से छूट दी है। टीम इंडिया 2 जून को भारत से रवाना होगी और इस समय टीम मुंबई में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है।

आईसीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘भारतीय टीम तीन जून को चार्टडे फ्लाइट से इंग्लैंड पहुंचेंगी जो फिलहाल मुंबई में आइसोलेशन में है। दौरे पर जाने वाले सभी सदस्यों को अपने साथ नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट ले जानी होगी। इंग्लैंड पहुंचने पर टीम सीधे हैम्पशायर बाउल स्थित होटल में जाएगी। यहां आइसोलेशन शुरू करने से पहले सदस्यों का फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।’ जैसा कि पहले बताया गया था, भारतीय टीम के कुछ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य, ट्रेनर निक वेब, थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने इंग्लैंड में ही टीम के साथ जुड़ेंगे। दोनों मुंबई क्वारंटीन में नहीं आए थे। समझा जाता है कि सेनेविरत्ने श्रीलंका में क्वारंटीन में हैं, जबकि वेब न्यूजीलैंड में।

उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों एवं अन्य सदस्यों के पारिवारक सदस्य जो उनके साथ ब्रिटेन जाना चाहते हैं, वे वर्तमान में मुंबई में प्लेयर्स के साथ क्वारंटाइन कर रहे हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक अभी तक उनका वीजा नहीं आया है और सख्त यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इसके लिए बड़े स्तर के हस्तक्षेप की आवश्यकता हो सकती है। इसके बावजूद बीसीसीआई ने कुछ परिवारों में नवजात बच्चों सहित उनके वीजा आवेदनों को तुरंत बंद कर दिया है। भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड पहले से ही ब्रिटेन में है और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा है। वह डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले 15 जून को हैम्पशायर बाउल में बायो-बबल में चला जाएगा और साउथैम्पटन में पहुंचने से पहले और बाद में सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button