अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता के बर्थडे पर दी शानदार मर्सिडीज कार, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली
बॉलीवुड के दिग्गज अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर आज यानी 25 मार्च 2021 को सुनीता का 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर अनिल कपूर ने अपनी एवरग्रीन लेडीलव को खुश करने उन्हें एक नई कार गिफ्ट किया है।
जी हां! अनिल कपूर ने वाइफ सुनीता कपूर के जन्मदिन के खास मौके पर उनके एक कार गिफ्ट किया है। जिसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबरों की मानें तो अनिल कपूर ने अपनी वाइफ को ब्लैक मर्सिडीज-बेंज-जीएलएस 450 कार गिफ्ट किया है। बॉलीवुड कैमरामैन योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम से सुनीता और अनिल की फोटो को शेयर इस बात की जानकारी दी है।
वाइफ के बर्थडे पर शेयर किया खास पोस्ट
सुनीता को कार गिफ्ट करने से पहले अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वाइफ सुनीत कपूर के संग कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं एक लंबा नोट लिख कर उन्होंने एक बार फिर अपने प्यार का इजहार किया है।
शेयर किया 5 अनदेखी फोटोज
पहली तस्वीर में अनिल अपनी वाइफ के साथ मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों सामने से कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। तीसरी तस्वीर में, दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, आखिरी फोटो किसी सेमिनार की लग रही है, जिसमें दोनों क्लैपिंग करते देखे जा सकते हैं। सभी तस्वीरों में दोनों प्यारे लग रहे हैं।
कुछ यूं किया प्यार का इजहार
अनिल कपूर इन तस्वीरों को शेयर करते अपनी वाइफ सुनीता के लिए एक रोमांटिक नोट भी लिखा है। एक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी जिंदगी के प्यार के लिए,सुनीती कपूर… थर्ड क्लास ट्रेन के डिब्बों से यात्रा करने से लेकर स्थानीय बसों से रिक्शा से काली पीली टैक्सी तक, इकोनॉमी से उड़ान भरने से लेकर बिजनेस से फर्स्ट क्लास सीट तक, दक्षिण में कराइकुडी जैसे गाँवों में छोटे-छोटे होटलों में रहने से लेकर लेह-लद्दाख में एक तंबू में रहने तक, हमने अपने चेहरे पर मुस्कान और दिलों में प्यार के साथ यह सब किया है। लाखों कारण हैं, जिसकी वजह से मैं तुमसे प्यार करता हूं।
वह आगे लिखते हैं कि तुम मेरी स्माइल की वजह हो, और सिर्फ तुम्हारे कारण हमारी साथ में जर्नी इतनी खुशहाल और पूरी है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि तुम मेरी जिंदगी में मेरी सोल मेट और जीवन की पार्टनर बनकर आई। आज, हर दिन और हमेशा, हैप्पी बर्थडे। हमेशा प्यार करता हूं।’ इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी शेयर की है।