धर्म

भगवान गणेश को चढ़ाएं ये चीज, पूरी होंगी आपकी सभी मनोकामनाएं!

 हिंदू धर्म में हल्दी को सबसे पवित्र और शुभ चीज़ों में से एक माना जाता है. इसलिए, भगवान गणेश को हल्दी चढ़ाना या हल्दी से जुड़े अनुष्ठान करने से बहुत फायदे मिलते हैं.

 भगवान गणेश को ‘विघ्नहर्ता’ कहा जाता है, और हिंदू धर्म में हल्दी (Turmeric) को सबसे पवित्र और मांगलिक सामग्रियों में से एक माना गया है. जब गणेश जी की पूजा में हल्दी का प्रयोग किया जाता है, तो यह न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से, बल्कि ज्योतिषीय और मनोवैज्ञानिक रूप से भी अत्यंत लाभकारी होता है. ऐसे में यहां भगवान गणेश को हल्दी चढ़ाने या हल्दी से जुड़े अनुष्ठान करने के बड़े फायदे बताए गए हैं.

भाग्य और गुरु ग्रह (Jupiter) की मजबूती-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी का संबंध बृहस्पति (गुरु) ग्रह से है। गणेश जी को हल्दी चढ़ाने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है। इससे जातक के ज्ञान, बुद्धि और भाग्य में वृद्धि होती है। यदि आपकी शिक्षा या करियर में बाधाएं आ रही हैं, तो गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाना अत्यंत शुभ होता है।
‘हरिद्रा गणेश’ और बाधाओं का नाश-
भगवान गणेश के कई स्वरूपों में से एक ‘हरिद्रा गणेश’ (हल्दी से बने गणेश) की पूजा तंत्र शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. मान्यता है कि हल्दी की गांठ को गणेश जी का स्वरूप मानकर पूजने से जीवन की बड़ी से बड़ी बाधाएं और शत्रु बाधा स्वतः ही शांत हो जाती हैं.
विवाह और मांगलिक कार्यों में सफलता-
यदि किसी व्यक्ति के विवाह में देरी हो रही हो या कोई मांगलिक कार्य बार-बार रुक रहा हो, तो बुधवार के दिन गणेश जी को हल्दी की 5 गांठें (साबुत हल्दी) अर्पित करनी चाहिए। हल्दी सौभाग्य का प्रतीक है, इसलिए यह उपाय वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करने में सहायक माना जाता है.
नकारात्मक ऊर्जा का निवारण-
हल्दी में प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और नकारात्मकता को सोखने के गुण होते हैं। गणेश जी के चरणों में हल्दी चढ़ाने और फिर उसे अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाने से मन के विचार शुद्ध होते हैं और घर के भीतर की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का नाश होता है.
आर्थिक समृद्धि और सफलता-
मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी को हल्दी अर्पित कर उस हल्दी को अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखने से बरकत बनी रहती है. यह उपाय व्यापार में वृद्धि और रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए अचूक माना जाता है.
हल्दी चढ़ाने की सही विधि-
-तिलक के रूप में: गणेश जी के माथे और सूंड पर हल्दी का तिलक लगाएं.
-अभिषेक: बुधवार को जल में थोड़ी हल्दी मिलाकर गणेश जी का प्रतीकात्मक अभिषेक करें.
-हल्दी की गांठ: विशेष मनोकामना के लिए पीले कपड़े में हल्दी की 5 गांठें बांधकर गणेश जी के चरणों में रखें.
Disclaimer : इस खबर में दी गई जानकारी और सलाह एक्सपर्ट्स से बातचीत पर आधारित है. यह सामान्य जानकारी है, पर्सनल सलाह नहीं. इसलिए किसी भी सलाह को अपनाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. किसी भी नुकसान के लिए crimecap news  जिम्मेदार नहीं होगा.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button