मनोरंजन

अमेजन प्राइम की वो 5 सीरीज, धांसू फीमेल कैरेक्टर बदल देंगे आपका नजरिया, 2 में बॉलीवुड का तड़का

अमेजन प्राइम वीडियो पर वुमन सेंट्रिक कई वेब सीरीज हैं, जिनमें से 5 सीरीज के बारे में आपको बताएंगे, जिनके दमदार महिला किरदार आपका दिल जीत लेंगे. वेब सीरीज ‘लाखों में एक’ (सीजन 2) में डॉ. श्रेया जर्जर मेडिकल सिस्टम से लड़कर महिला साहस की मिसाल पेश करती हैं. वहीं, ‘द मार्वलस मिसेज मैसेल’ में एक होम मेकर रूढ़ियों को तोड़कर स्टैंड-अप कॉमेडी में अपनी पहचान बनाती है. ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की मॉडर्न महिलाएं अपनी आजादी और दोस्ती का जश्न मनाती हैं, तो ‘ए कॉल टू स्पाई’ दूसरे विश्व युद्ध की जांबाज महिला जासूसों के बलिदान को दिखाती है. आखिर में ‘द ब्रोकन गर्ल’ दो वेट्रेस की एंटरप्रिन्योर जर्नी को दिखाती है. ये सभी कहानियां दर्शाती हैं कि जब महिलाएं अपनी ताकत पहचानती हैं, तो समाज में बदलाव की नई इबारत लिखती हैं.

नई दिल्ली: क्या आप महिलाओं के बिना किसी चीज की कल्पना कर सकते हैं? जिंदगी की बहुत सी चीजों की तरह कहानियों, फिल्मों और सीरीज की कल्पना भी महिला किरदारों के बिना मुमकिन नहीं लगती. आज एक्ट्रेसेज अपने दम पर सीरीज और फिल्में हिट करा रही हैं. आइए, अमेजन प्राइम की उन सीरीज के बारे में जानते हैं, जिनमें हीरोइन ने लीड रोल निभाया है.

लाखों में एक (सीजन 2): भारत के गांव की हेल्थ सिस्टम और राजनीति के बीच फंसी डॉ. श्रेया की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है. वह सिस्टम की शिकार बनने के बजाय उससे लड़ना चुनती है, जो हर महिला को निडर बनने की ताकत देती है. सीरीज दो अलग-अलग कहानियों के जरिए समाज की कड़वी सच्चाई को पेश करती है. सीजन 1 में आकाश गुप्ता एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जिसके दिल में मिमिक्री और इंटरनेट सेंसेशन बनने का जुनून है, लेकिन उसके पिता की आंखों में सिर्फ आईआईटी और इंजीनियरिंग का सपना है. बोर्ड परीक्षा में मात्र 55% अंक आने पर जब उसे रायपुर के किसी कॉलेज में जगह नहीं मिलती, तो उसके पिता उसे विशाखापट्टनम के मशहूर कोचिंग इंस्टिट्यूट ‘जीनियस इन्फिनिटी’ भेज देते हैं. सीजन 2 में डॉ. श्रेया की कहानी है, जिनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र के सिटलापुर गांव में एक मोतियाबिंद कैंप लगाने के लिए होती है. यहां उनका सामना किताबी चुनौतियों से नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत से होता है:
द मार्वलस मिसेज मैसेल: 1950 के दशक में जब एक आदर्श पत्नी का पति उसे छोड़ देता है, तो वह टूटती नहीं बल्कि अपनी आवाज खोजती है. मिसेज मैसेल की स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में यह जर्नी दिखाती है कि इंपावरमेंट हमेशा गंभीर नहीं होता, कभी-कभी यह ठहाकों के बीच भी मिलता है.
फोर मोर शॉट्स प्लीज! : मुंबई की चार सहेलियां जो रूढ़ियों को तोड़ती हैं और अपनी शर्तों पर जीती हैं. यह शो मॉडर्न भारतीय महिला के स्ट्रगल, दोस्ती और उसकी आजादी का बेबाक चित्रण है.
ए कॉल टू स्पाई: यह उन गुमनाम महिला जासूसों की असली कहानी है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध का रुख मोड़ दिया था. नाजियों के खिलाफ अपनी जान दांव पर लगाने वाली इन वीरांगनाओं का साहस हर किसी को सलाम करने पर मजबूर कर देगा.
2 ब्रोक गर्ल्स (2 Broke Girls) : जब किस्मत साथ न दे, तो मेहनत और मजेदार अंदाज ही काम आता है. मैक्स और कैरोलिन की कपकेक बिजनेस शुरू करने की यह जद्दोजहद साबित करती है कि अगर दो महिलाएं साथ आ जाएं, तो वे कुछ भी हासिल कर सकती हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button