देश

अजित पवार के प्लेन क्रैश हादसे की जांच की उठी मांग, ममता बनर्जी बोलीं- घटना से शॉक में हूं

तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा- अजित पवार के अचानक निधन से मैं बहुत स्तब्ध हूं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके सहयात्रियों की आज सुबह बारामती में एक भयावह विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. इस घटना से मुझे गहरा शोक हुआ है. इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के नेता अजित पवार के निधन की खबर ने आज सबको हिलाकर रख दिया. दिग्गज नेता की प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत हो गई. वह मुंबई से बारामती के लिए निकले थे, जब लैंडिंग के दौरान ही यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. इस हादसे में अजित के साथ ही सभी 6 सवार लोगों का निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने निधन पर शोक जाहिर किया है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जाहिर करते हुए इस हादसे में जांच की मांग की है.

तृणमूल कांग्रेस चीफ और वेस्ट बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘अजित पवार के अचानक निधन से शॉक लगा है. मैं बहुत स्तब्ध हूं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके सहयात्रियों की आज सुबह बारामती में एक भयावह विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. इस घटना से मुझे गहरा शोक हुआ है. उनके परिवार, उनके चाचा शरद पवार जी सहित अजित जी के सभी मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए.’
इस हादसे के संबंध में प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार NCP नेता अजीत पवार जिला पंचायत परिषद चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से प्राइवेट एयर क्राफ्ट से बारामती के लिए निकले थे. लैंड करते समय क्रैश हुआ और फ़्यूल टैंक में ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई.
अजित पवार के निधन की खबर से महाराष्ट्र सहित पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन करके घटना के बारे में जानकारी ली है. एकनाथ शिंदे ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि हमने एक कर्मठ नेता खो दिया. वह और सीएम फडणवीस बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.
यह हादसा घटना सुबह करीब 9 बजे हुआ. प्लेन ने मुंबई से उड़ान भरी थी और लगभग एक घंटे के बाद क्रैश हो गया. क्रैश के बाद प्लेन में आग लगी हुई थी. काफी हिस्से में प्लेन का मलबा पड़ा हुआ था. घटनास्थल से एक एंबुलेंस भी जाते हुए दिखाई दी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button