क्राइम
पहले पत्नी को प्रेमी के पास भेजा, हफ्ते भर बाद कर दिया काम तमाम, थाने जाकर फूट-फूटकर रोया शख्स

जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में अवैध संबंधों के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पति श्रीकांत केरल में मजदूरी करता था. घर लौटने पर उसे पत्नी सोमा के प्रेम प्रसंग का पता चला, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. शनिवार सुबह श्रीकांत ने प्रेमी के घर जाकर सोमा पर धारदार हथियार से हमला किया. हत्या के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
उत्तरी बंगाल के धूपगुड़ी में अवैध संबंधों के शक ने एक हंसते-खेलते घर को श्मशान बना दिया. मजदूरी कर घर लौटे पति ने जब पत्नी को गैर मर्द के साथ देखा, तो उसका खून खौल उठा और उसने कानून को अपने हाथ में ले लिया. जलपाईगुड़ी जिले का धूपगुड़ी इलाका शनिवार की सुबह एक ऐसी चीख से दहल उठा जिसने मानवीय रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. यह कहानी विश्वास, बेवफाई और फिर प्रतिशोध के उस खूनी मोड़ की है जहां एक पति ही अपनी पत्नी का जल्लाद बन गया. 32 वर्षीय सोमा रॉय बर्मन की बेरहमी से हत्या कर दी गई और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पति श्रीकांत रॉय था. श्रीकांत जो दूसरे राज्य में हाड़-तोड़ मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था, जब घर लौटा तो उसे तोहफे में वफादारी नहीं बल्कि धोखे की ऐसी दास्तान मिली जिसने उसे कातिल बना दिया.
केरल में मजदूरी कर लौटा था घर
केरल में मजदूरी करने वाला श्रीकांत लंबे समय बाद अपने घर लौटा था. उसे उम्मीद थी कि घर पर पत्नी और बच्चों का प्यार मिलेगा लेकिन पड़ोसियों की कानाफूसी और पत्नी के बदलते व्यवहार ने उसके शक को यकीन में बदल दिया. उसे पता चला कि उसकी गैर-मौजूदगी में सोमा का पड़ोस के ही एक युवक के साथ घनिष्ठ संबंध बन चुका था. घर लौटते ही खुशियों की जगह क्लेश ने ले ली. विवाद इतना बढ़ा कि करीब एक सप्ताह पहले श्रीकांत ने गुस्से में आकर सोमा को उसके प्रेमी के घर भेज दिया. शायद उसे लगा था कि अलग होने से आग ठंडी हो जाएगी लेकिन भीतर ही भीतर प्रतिशोध की ज्वाला सुलग रही थी.
केरल में मजदूरी करने वाला श्रीकांत लंबे समय बाद अपने घर लौटा था. उसे उम्मीद थी कि घर पर पत्नी और बच्चों का प्यार मिलेगा लेकिन पड़ोसियों की कानाफूसी और पत्नी के बदलते व्यवहार ने उसके शक को यकीन में बदल दिया. उसे पता चला कि उसकी गैर-मौजूदगी में सोमा का पड़ोस के ही एक युवक के साथ घनिष्ठ संबंध बन चुका था. घर लौटते ही खुशियों की जगह क्लेश ने ले ली. विवाद इतना बढ़ा कि करीब एक सप्ताह पहले श्रीकांत ने गुस्से में आकर सोमा को उसके प्रेमी के घर भेज दिया. शायद उसे लगा था कि अलग होने से आग ठंडी हो जाएगी लेकिन भीतर ही भीतर प्रतिशोध की ज्वाला सुलग रही थी.
खून से सने कपड़े-चाकू लेकर पहुंचा थाने
शनिवार की सुबह श्रीकांत अपनी पत्नी के प्रेमी के घर जा पहुंचा. वहां उसने सोमा को देखा और बिना कुछ सोचे-समझे धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. वार इतना घातक था कि सोमा को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद श्रीकांत भागा नहीं बल्कि खून से सने हाथों के साथ सीधे धूपगुड़ी पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां उसने जो बयान दिया, उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.
शनिवार की सुबह श्रीकांत अपनी पत्नी के प्रेमी के घर जा पहुंचा. वहां उसने सोमा को देखा और बिना कुछ सोचे-समझे धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. वार इतना घातक था कि सोमा को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद श्रीकांत भागा नहीं बल्कि खून से सने हाथों के साथ सीधे धूपगुड़ी पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां उसने जो बयान दिया, उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई और कानूनी स्थिति
धूपगुड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हत्या पूर्व नियोजित थी या आवेश में आकर की गई. फिलहाल, इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है और लोग रिश्तों के इस खूनी अंत पर चर्चा कर रहे हैं.




