गुजरात

अभी तो सप्लाई चालू भी नहीं हुआ था: गुजरात के सूरत में बनते ही ढहा पानी का टैंक, कहां गए 21 करोड़ रुपये?

अभी तो पानी की सप्लाई चालू भी नहीं हुई थी, इससे पहले ही गुजरात के सूरत में एक पानी का टैंक ढह गया। खास बात यह है कि यह पानी का टैंक 21 करोड़ रुपये की लागत से बना था। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि 21 करोड़ रुपये कहां गए? और इस मामले में की गई शुरुआती जांच में कौन-कौन सी बातें सामने आई?

सूरत

 

गुजरात के सूरत में पानी के टैंकों को लेकर हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं। यह घटना कमरेज तालुका के गयपागला गांव (तड़कश्वर) में हुई। यहां हाल ही में 21 करोड़ रुपये की लागत से नया पानी का टैंक बनाया गया था। लेकिन जैसे ही टैंक में पानी भरने का परीक्षण शुरू हुआ, वह जोरदार धक्के के साथ ढह गया। बता दें कि यह टैंक 15 मीटर ऊंचा था और इसमें 11 लाख लीटर पानी भरने की क्षमता थी। टैंक का निर्माण तापी जल आपूर्ति योजना के तहत किया गया था, जो 33 गांवों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए था।

 

ध्यान रहे कि घटना 19 जनवरी को हुई, जब टैंक में पानी भरकर परीक्षण किया जा रहा था। टैंक आधा भरा ही था कि वह जोरदार धक्के और शोर के साथ ढह गया। इस हादसे में तीन मजदूर घायल हुए, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

जांच में यह बताें आई सामने
जांच में पता चला कि टैंक की सामग्री बहुत खराब थी। घटनास्थल पर अधिकारियों ने देखा कि टैंक के मलबे से सीमेंट की परतें अलग हो रही थीं, जो निर्माण में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की तरफ इशारा करती हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सीमेंट और लोहे की घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया।

जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
मामले में जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता जय चौधरी ने बताया कि टैंक अभी परीक्षण के चरण में था। पूरे मामले की तकनीकी जांच एसवीएनआईटी (सूरत) की इंजीनियर टीम करेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के कारण 33 गांवों में पानी की आपूर्ति बाधित हो जाएगी और नए टैंक के निर्माण तक ग्रामीण शुद्ध जल से वंचित रहेंगे।

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button