देश

‘एनएसए इतिहास में अच्छे नहीं’, अजीत डोभाल की बदला लेने वाली टिप्पणी पर ओवैसी का तंज

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए डोभाल ने कहा कि भारत को न केवल सीमाओं पर, बल्कि आर्थिक रूप से भी हर तरह से खुद को मजबूत करना होगा, ताकि हमलों और अधीनता के दर्दनाक इतिहास का ‘बदला’ लिया जा सके।

 

छत्रपति संभाजीनगर

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की उस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने भारत के युवाओं से ‘इतिहास का बदला लेने’ का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इतिहास में अच्छे नहीं हैं।

 

उन्होंने डोभाल के इस दावे का खंडन किया कि भारत ने अन्य देशों पर हमला नहीं किया, और यह उल्लेख किया कि चोल वंश के राजाओं ने वर्तमान श्रीलंका, मालदीव, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड पर शासन किया था।

 

छत्रपति संभाजीनगर में आज होने हैं नगर निगम चुनाव
हैदराबाद से लोकसभा सांसद महाराष्ट्र के मध्य में स्थित छत्रपति संभाजीनगर में नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक रैली को संबोधित कर रहे थे। छत्रपति संभाजीनगर उन 29 शहरों और बड़े कस्बों में से एक है जहां 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं।

 

एनएसए डोभाल ने क्या कहा था?
एनएसए डोभाल ने कहा था, ‘हम एक प्रगतिशील समाज थे। हमने अन्य सभ्यताओं या उनके मंदिरों पर हमला नहीं किया, लेकिन सुरक्षा के मामले में आत्म-जागरूक न होने के कारण इतिहास ने हमें एक सबक सिखाया। क्या हमने वह सबक सीखा?’

डोभाल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि एनएसए इतिहास में अच्छे नहीं हैं। एआईएमआईएम नेता ने कहा, ‘एनएसए का कहना है कि भारत ने अन्य देशों पर हमला नहीं किया, लेकिन उन्हें इतिहास की अच्छी जानकारी नहीं है। भारत के चोलों ने श्रीलंका, मालदीव, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड पर शासन किया था।’

‘कौरवों के अत्याचार का बदला कौन लेगा?’ :ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ‘इतिहास का बदला लेने’ वाले बयानों को लेकर एनएसए की आलोचना भी की। ओवैसी ने सवाल किया, ‘अगर आज ‘इतिहास का बदला लो’ की बात कही जा रही है, तो महात्मा गांधी के हत्यारे का धर्म क्या था? अगर वे मुझे अतीत में हुई घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कहानी बहुत पुरानी होगी। फिर कौरवों के अत्याचारों का बदला कौन लेगा?’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button