खेल
खूबसूरती नहीं खेल देखो, 24 में से 19 गेंद खाली, पहले ही मैच में लॉरेन बेल ने बजाई खतरे की घंटी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार पेसर लॉरेन बेल ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर बेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में अपनी चार ओवर के कोटे में 19 डॉट गेंदें फेंकी और एक विकेट भी चटकाया.
नई दिल्ली.
महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल छाई रहीं. अपनी खूबसूरती से सुर्खियों में रहने वालीं लॉरेन बेल ने इस बार कातिलाना गेंदबाजी से धमाल मचाया. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला गया. मैच का पहला ही ओवर लेकर आईं RCB की स्टार बेल ने अपने चार ओवर के स्पेल के दौरान इतनी कसी हुई गेंदबाजी की कि 19 डॉट गेंदें फेंक दीं. इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी चटकाया. मुकाबला में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी.




