खेल

वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई तोड़फोड़, लगातार दूसरे मैच में ठोकी फिफ्टी, छक्के-चौके की बारिश

Vaibhav Suryavanshi IND U 19 vs SA U 19: पहले यूथ वनडे में 12 गेंदों में 11 रन और दूसरे मैच में 24 गेंद में 68 रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी तीसरे मैच में भी अर्धशतक जमा चुके हैं.

 

बेनोनी
 वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे में भी धमाकेदार फिफ्टी ठोक दी. कॉर्ने बोथा की गेंद पर शानदार चौका लगाकर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 19 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी. अपने ओपनिंग जोड़ीदार आरोन जॉर्ज के साथ उन्होंने सिर्फ 17 ओवर में ही टीम का स्कोर 143/0 पहुंचा दिया.

 

तीन मैच की यूथ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम ने गेंदबाजी चुनी. शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय लीड बना ली है. तीसरे मैच में वैभव जिस अंदाज में बल्ला लेकर उतरे, उसे देखकर लग रहा था कि वह ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए हैं. आते ही गेंदबाजी की धुनाई शुरू कर दी. पेसर हो या स्पिनर किसी को नहीं छोड़ा. मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां इस 14 साल के उभरते सितारे ने शॉट्स नहीं खेले.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button