मनोरंजन
कार्तिक आर्यन और 18 साल की मॉडल का गोवा कनेक्शन, चादर से खुला राज, कोई सच्चाई है या साजिश?

क्या कार्तिक आर्यन किसी बड़ी साजिश का शिकार हो रहे हैं या 18 साल की मॉडल को सच में डेट कर रहे हैं? हालिया, वायरल हो रही गोवा की तस्वीरों में दिखी एक ‘चादर’ ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. क्या है 35 साल के कार्तिक और 18 साल की करीना के वायरल दावों का सच?
बॉलीवुड के गलियारों में अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है, लेकिन जब बात कार्तिक आर्यन जैसे ‘सेल्फ-मेड’ सुपरस्टार की हो, तो चर्चा का स्तर कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी बहस छिड़ी है, जिसने फैंस को दो गुटों में बांट दिया है. मामला कार्तिक आर्यन की गोवा ट्रिप और एक 18 साल की ब्रिटिश मॉडल करीना कुबिलियूट से जुड़ा है. इंटरनेट के ‘जासूसों’ का दावा है कि ये दोनों एक साथ छुट्टियां मना रहे थे. लेकिन क्या वाकई में इन दावों में कोई दम है या फिर यह बॉलीवुड के उस पावरफुल क्लब की कोई नई चाल है, जो हमेशा से बाहरी प्रतिभाओं को दबाने की कोशिश करता रहा है?
इस पूरे हंगामे की शुरुआत हुई एक बेडशीट यानी चादर से. कार्तिक आर्यन ने अपनी छुट्टियों की एक बेहद रिलैक्स्ड फोटो शेयर की थी. ठीक उसी समय ब्रिटिश मॉडल करीना ने भी अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें ब्लैक बिकिनी में पोस्ट कीं. फैंस ने नोटिस किया कि कार्तिक के बगल वाले बेड पर और करीना जिस बेंच पर लेटी थीं, वहां की बेडशीट का पैटर्न बिल्कुल एक जैसा था—पीली और सफेद धारियां. बस इसी एक समानता को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर कयासों का पहाड़ खड़ा कर दिया गया. 35 साल के कार्तिक और 18 साल की करीना के बीच उम्र के फासले को लेकर भद्दे कमेंट्स किए जाने लगे और कुछ लोगों ने तो बिना सोचे-समझे कार्तिक की तुलना बेहद नकारात्मक वैश्विक किरदारों से कर दी.

मगर हकीकत की परतें कुछ और ही इशारा करती हैं. अगर हम एक खोजी नजरिए से दोनों तस्वीरों का विश्लेषण करें, तो अंतर साफ नजर आता है. कार्तिक द्वारा शेयर की गई फोटो में उनके बगल वाली बेंच पर दो बेडशीट नजर आ रही हैं, जिनमें से एक नीचे बिछी है और दूसरी उसके ऊपर मुड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर, करीना की वायरल तस्वीर में बेंच पर केवल एक ही चादर बिछी है और उनके बेड के ठीक दाईं ओर एक लकड़ी का स्टूल भी रखा है, जो कार्तिक की फोटो में कहीं नजर नहीं आता. यह महज एक इत्तेफाक हो सकता है कि दोनों एक ही रिजॉर्ट या बीच के किसी एक ही हिस्से में मौजूद रहे हों. गोवा के पॉपुलर बीचेस पर एक जैसे अंब्रेला और बेडशीट मिलना कोई बड़ी बात नहीं है.
यहां सवाल यह नहीं है कि कार्तिक वहां किसके साथ थे, बल्कि सवाल यह है कि इस खबर को हवा कौन दे रहा है? करीना, जिसे इस विवाद से पहले भारत में शायद ही कोई जानता था, उसकी प्रोफाइल से कार्तिक की फोटो को इतनी सटीकता से किसने मैच किया? क्या यह कार्तिक आर्यन को ‘लपेटने’ की एक सोची-समझी कोशिश है? हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बाद बॉलीवुड में ‘आउटसाइडर बनाम इनसाइडर’ की एक गहरी खाई बन गई है. कार्तिक आर्यन उस दौर में एक ऐसे नायक बनकर उभरे, जिन्हें जनता ने अपना माना. जब बड़े-बड़े स्टार किड्स की करोड़ों के बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो रही थीं, तब कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने इंडस्ट्री को ऑक्सीजन देने का काम किया था.
अक्सर देखा गया है कि जब भी कोई कलाकार बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाने लगता है, तो उसकी छवि बिगाड़ने के लिए ऐसे ‘रिलेशनशिप स्कैंडल्स’ का सहारा लिया जाता है. कार्तिक ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है, जो कि उनके परिपक्व स्वभाव को दर्शाता है. हालांकि, करीना ने कमेंट कर कार्तिक की गर्लफ्रेंड होने की बात से इनकार किया है. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन का कैलेंडर पूरी तरह पैक है. वह जल्द ही साउथ सेंसेशन श्रीलीला के साथ एक अनाम फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस नई जोड़ी को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है. इसके अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं. ऐसे में साफ है कि कार्तिक का ध्यान इन बेफिजूल के विवादों पर नहीं, बल्कि अपने आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स पर है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके खिलाफ बुना गया यह अफवाहों का जाल कब तक टिक पाता है.




