क्राइम
16 दिसंबर नहीं इस बार 30 दिसंबर… पूस की वही रात और चलती कार में महिला के साथ रेप, कितना बदल गया दिल्ली- NCR?

फरीदाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 28 साल की विवाहित महिला के साथ लिफ्ट देने के नाम पर कार सवार दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. पूरी रात चलती कार में गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों दरिंदों को दबोच लिया है, लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि दिल्ली-एनसीआर में 16 दिसंबर 2012 और 30 दिसंबर 2025 के बीच क्या बदला?
फरीदाबाद.
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसी रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है. फरीदाबाद की एक 28 साल की विवाहित महिला, जो मां से लड़कर दोस्त के यहां निकली थी, उसके साथ 30 और 31 दिसंबर की रात गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर 3 घंटे तक बल्ताकार होता रहा. तीन घंटे सड़कों पर हैवानों ने नंगा नाच किया औऱ पुलिस की एक भी वैन की नजर उस गाड़ी पर नहीं पड़ी. हैवानियत का आलम यह था कि दरिंदों ने पूरी रात महिला को कार में घुमाया और उसके साथ कुकर्म करने के बाद चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया. इससे पीड़िता के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. फरीदाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सवाल यह कि क्या महिलाएं रात को 12 बजे दिल्ली-एनसीआर में सेफ नहीं हैं?
हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना सोमवार रात की है. पीड़ित महिला का वैवाहिक जीवन में मनमुटाव चल रहा था. इसलिए वह अपने मायके में रह रही थी. सोमवार शाम को मां से उसकी कुछ बातों को लेकर कहासुनी हुई और वह 8.30 बजे रात अपनी बहन को फोन कर कहती है कि वह सहेली के यहां जा रही है. सोमवार शाम को वह सेक्टर 23 स्थित अपनी एक सहेली के घर गई थी. देर रात करीब 12 बजे जब वह वापस लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी तभी एक कार उसके पास आकर रुकी. कार में सवार दो युवकों ने उसे अकेला देख मदद की पेशकश की और उसे उसके गंतव्य तक छोड़ने का झांसा दिया. रात का वक्त और कोई साधन न मिलने के कारण महिला ने उन पर भरोसा कर लिया और कार में सवार हो गई.
पूरी रात चलता रहा हैवानियत का तांडव
महिला के कार में बैठते ही आरोपियों के इरादे बदल गए. उन्होंने गाड़ी को उसके घर की ओर ले जाने के बजाय गुरुग्राम रोड की तरफ मोड़ दिया. पीड़ित महिला ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया और चलती कार में ही उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी उसे पूरी रात फरीदाबाद और गुरुग्राम की सड़कों पर इधर-उधर घुमाते रहे और हैवानियत को अंजाम देते रहे.
पूरी रात कब क्या-क्या हुआ?
मंगलवार तड़के करीब 3 बजे, जब आरोपी पूरी तरह थक गए तो उन्होंने फरीदाबाद के राजा चौक के पास चलती कार से महिला को नीचे फेंक दिया. सड़क पर गिरने के कारण महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आईं. वह काफी देर तक सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ी रही. होश आने पर पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और अपनी बहन को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. बहन मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में बर्ती करवाया.
फरीदाबाद पुलिस ने बिछाया जाल
पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में वे फरीदाबाद में ही रह रहे थे. पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और बुधवार को उन्हें धर दबोचा. पुलिस अब आरोपियों का ‘टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड’ (TIP) कराने की तैयारी कर रही है ताकि कोर्ट में उनके खिलाफ पुख्ता सबूत पेश किए जा सकें.
कानून व्यवस्था पर उठते सवाल
इस घटना ने औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है. रात के समय सड़कों पर गश्त करने वाली पुलिस की मौजूदगी पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि कैसे एक कार पूरी रात शहर में घूमती रही और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. आरोपियों ने जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया, उससे साफ जाहिर होता है कि उनमें कानून का कोई डर नहीं था.
फरीदाबाद पुलिस की जांच कहां तक पहुंची?
फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. हम इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई की मांग करेंगे.’
फिलहाल पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. उसके सिर की चोट गंभीर है और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उसकी निगरानी कर रही है. शहर के सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि ऐसे दरिंदों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है. लोग उसी पूस की रात की बात कर रहे हैं, जिसमें एक नर्सिंग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना इसी तरह बस में की गई थी. इस केस में भी फरीदाबाद गुरुग्राम के रास्ते में एक आरोपी कार चलाता रहा औऱ दूसरा पीड़िता के साथ रेप करता रहा. पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद करीब तीन बजे आरोपियों ने पीड़िता को चलती वैन से फेंक से नीचे फेंक दिया.




