खेल

बांग्लादेश ने किया टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम का ऐलान, हिंदू खिलाड़ी को बनाया कप्तान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. लिटन कुमार दास को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. बांग्लादेश की टीम टी20 विश्व कप के ग्रुप सी में है. इस ग्रुप में टीम को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से टक्कर लेना है. इसके अलावा नेपाल की टीम भी लिटन दास की बांग्लादेश को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती है.

नई दिल्ली
मुस्तफिजुर रहमान के लेकर चल रहे आईपीएल विवाद के बीच बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है. टी20 विश्व कप के लिए लिटन कुमार दास को टीम का कप्तान नियुक्त गया है. वहीं मोहम्मद सैफ हसन को उप कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. बांग्लादेश की इस टीम में तेज गेंदबाद मुस्तफिजुर रहमान को भी स्क्वाड में जगह मिली है, जो टीम के लिए पेस बॉलिंग की अगुवाई करेंगे.
आईसीसी टी20 विश्व की शुरुआत भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले महीने 7 फरवरी से हो रही है. बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में खेलने हैं. टीम अपने तीन लीग मैच कोलकाता में खेलेगी, जबकि उसका एक मुकाबला मुबंई है.
किसी ग्रुप में हैं बांग्लादेश की टीम 
बांग्लादेश की टीम ग्रुप सी में है. इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है. इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा इंग्लैंड और दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज भी है. वहीं टीम को नेपाल और इटली से भी टक्कर लेना है. इटली को छोड़ दें तो बांग्लादेश के लिए बाकी के बचे हुए सभी मैच मुश्किल होने वाले हैं. ऐसे टीम को सुपर-8 में जगह बनाने के लिए अपना सब कुछ झोंकना पड़ेगा.
टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का शेड्यूल और वेन्यू
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के शेड्यूल की बात करें तो उसका पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. टीम अपने दूसरे मैच में 9 फरवरी को इटली के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. बांग्लादेश का ये मैच भी ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. वहीं बांग्लादेश की तीसरी और सबसे बड़ी टक्कर इंग्लैंड के साथ ईडन गार्डन्स में 14 फरवरी को है. इसके बाद टीम अपना आखिरी लीग मैच नेपाल के खिलाफ 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी.
टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम- लिटन कुमार दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button