मनोरंजन
अनिल कपूर ने 25 साल बाद खरीदे ‘नायक’ के राइट्स, बनेगा कल्ट पॉलिटिकल ड्रामा का सीक्वल? जानें

अनिल कपूर ने साल 2001 में आई उनकी कल्ट फिल्म ‘नायक’ राइट्स खरीद लिए हैं. कहा जा रहा है कि वह इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अनिल ने इस फिल्म राइट्स ‘सनम तेरी कसम’ के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट से खरीदे हैं. इससे पहले दीपक ने फिल्म के राइट्स इसके प्रोड्यूसर एएस रत्नम से खरीदे थे. अनिल इस फिल्म को अपने दिल के काफी करीब समझते हैं.
मुंबई.
अनिल कपूर की 2001 में आई फिल्म ‘नायक’ रिलीज के कई साल बाद कल्ट क्लासिक बन गई. यह पॉलिटिकल ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन टीवी पर आने के बाद इसे खूब पसंद किया गया. फिल्म की रिलीज के करीब 25 साल बाद अनिल कपूर ने इसके राइट्स खरीद लिए हैं और अब वे इसका सीक्वल प्रोड्यूस कर सकते हैं. शुरुआत में इस फिल्म को एएस रत्नम ने प्रोड्यूस किया था, बाद में इसके राइट्स प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के पास चले गए थे.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर ने ‘नायक’ के कॉपीराइट्स खरीद लिए हैं और वे इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “’सनम तेरी कसम’ फेम प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के पास ‘नायक’ के राइट्स थे. अनिल कपूर ने उनसे ये राइट्स खरीद लिए हैं. यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है, इसलिए वे इसके राइट्स अपने पास रखना चाहते हैं. साथ ही, वे इसका सीक्वल भी बनाना चाहते हैं.”
अनिल कपूर को लगता है ‘नायक 2’ के लिए पोटेंशियल
सूत्र ने आगे कहा, “उन्हें पता है कि इस फिल्म को लोगों ने सालों तक कितना प्यार दिया है और उन्हें लगता है कि ‘नायक’ के विषय में दूसरे पार्ट के लिए जबरदस्त पोटेंशियल है.” हालांकि, ‘नायक 2’ को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
तमिल फिल्म ‘मुधलवन’ का रीमेक है ‘नायक’
‘नायक’ एक आम आदमी की कहानी थी, जो एक दिन के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनता है. यह फिल्म लोगों से इतनी जुड़ गई कि आज यह एक कल्ट फिल्म बन चुकी है. फिल्म में अनिल कपूर के अलावा रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, शिवाजी साटम और नीना कुलकर्णी भी नजर आए थे. पूजा बत्रा ने कैमियो किया था, जबकि सुष्मिता सेन एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस में दिखी थीं. शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1999 में आई तमिल फिल्म ‘मुधलवन’ का रीमेक थी.




