खेल
घरेलू T20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए श्रीलंका का ‘मास्टर स्ट्रोक’, लसिथ मलिंगा की कराई टीम में ‘एंट्री’

पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को शॉर्ट टर्म के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष टीम का कंसल्टेंट फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 15 दिसंबर से 25 जनवरी, 2026 तक रहेगा, जिसमें वे फरवरी-मार्च में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में श्रीलंकाई टीम की मदद करेंगे.
नई दिल्ली.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 सात फरवरी से आठ मार्च तक श्रीलंका और भारत की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए सभी टीमें कमर कस कसते हुए तैयारियों में जुट चुकी हैं. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को श्रीलंकाई टीम का कंसल्टेंट फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. मलिंगा आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम की तैयारियों में मदद करेंगे. इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम अपने अभियान की शुरुआत आठ फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से करेगी.
मलिंगा की श्रीलंका टीम में ‘एंट्री’
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में मलिंगा के रूप में एक अहम और मजबूत नाम जोड़ा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि मलिंगा की नियुक्ति कम समय के लिए की गई है. वह 15 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक, यानी करीब एक महीने तक टीम के साथ काम करेंगे. SLC ने अपने बयान में कहा, ‘लसिथ मलिंगा आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाजों को मार्गदर्शन देंगे. उनका इंटरनेशनल अनुभव और खासतौर पर डेथ ओवरों में गेंदबाजी की महारत से टीम को काफी फायदा मिलेगा.’
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में मलिंगा के रूप में एक अहम और मजबूत नाम जोड़ा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि मलिंगा की नियुक्ति कम समय के लिए की गई है. वह 15 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक, यानी करीब एक महीने तक टीम के साथ काम करेंगे. SLC ने अपने बयान में कहा, ‘लसिथ मलिंगा आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाजों को मार्गदर्शन देंगे. उनका इंटरनेशनल अनुभव और खासतौर पर डेथ ओवरों में गेंदबाजी की महारत से टीम को काफी फायदा मिलेगा.’
लसिथ मलिंगा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 107 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट देकर 6 रन देना रहा है. मलिंगा 2014 की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का भी हिस्सा थे, जिसमें फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारत को हराया था. आईपीएल में भी मलिंगा का नाम बहुत बड़ा रहा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 122 मैच खेले और 170 विकेट लिए. फिलहाल वह पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी हैं.
श्रीलंका का किन टीमों से होगा मुकाबला?
टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान से होगा. सनथ जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका अपनी शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा. यह सीरीज 7 जनवरी से शुरू होगी. पाकिस्तान ने अपनी टीम घोषित कर दी है, जबकि श्रीलंका की टीम का ऐलान अभी होना बाकी है. यह तीनों मुकाबले 7, 9 और 11 जनवरी को दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान से होगा. सनथ जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका अपनी शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा. यह सीरीज 7 जनवरी से शुरू होगी. पाकिस्तान ने अपनी टीम घोषित कर दी है, जबकि श्रीलंका की टीम का ऐलान अभी होना बाकी है. यह तीनों मुकाबले 7, 9 और 11 जनवरी को दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.




